सलमान खान बने chingari app के ब्रांड एंबेसडर
भारत में टिक टॉक के बैन के बाद देसी एप्स को दमदार पहचान मिला है जिससे कहीं आप अपनी अपनी पहुंच गांव से लेकर शहर तक बना लिए इन्हीं में से एक ऐप है chingari और अब चिंगारी को आप सबके मोबाइल तक पहुंचाने का जिम्मा सलमान खान ने ले लिया है हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है
इतना ही नहीं सलमान खान ने chingari आप में काफी इंडक्शन भी की है हालांकि कंपनी ने इस रकम का खुलासा नहीं किया सलमान खान का कहना है कि चिंगारी भारत में सबसे लोकप्रिय मनोरंजन था उसमें से एक और इस नहीं अपने कंज्यूमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स पर काफी ध्यान दिया है इसके साथ ही उन्होंने कहा मुझे पसंद है कि chingari नहीं इतने कम समय में कैसे लाखों लोगों को ग्रामीण से लेकर शहरों तक के मंच पर अपनी अनोखी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर ने के लिए तैयार किया है इस की ग्रोथ को देखते हुए ही कई कंपनियां एयरपोर्ट बिलियन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली ऐप में निवेश कर चुकी है

chingari ने दिसंबर 2020 में अपने ब्लूचिप बेकर्स से 1.4 मिलीयन डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाई थी जिसमें एंजलिस्ट आईसी ग्लेज ग्लोबल ब्लू फाउंडर्स फंड जसमिंदर सिंह गुलाटी और बाकी निवेश समूह शामिल है इसके साथ ही कंपनी को हाल ही में दान दुर्वेश मोबाइल एंटरटेनमेंट कंपनी ऑन मोबाइल से 13 मिलियन यानी करीबन ₹950000000 का निवेश मिला था चिंगारी कैसी हो सुमित घोष का कहना है कि चिंगारी के लिए यह सच में एक महत्वपूर्ण साझेदारी है
कंपनी का लक्ष्य भारत के हर शहर तक पहुंचना है ऐसे में उसके लिए बहुत खुशी की बात है कि सलमान खान कंपनी की लोकल ब्रांड एंबेस्डर और इन्वेस्टर के रूप में उनसे जुड़े हैं बता दें कि चिंगारी नहीं अपने साथ भारत में 56 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को जोड़ा है वही वीडियो प्लेटफार्म यूजर्स को अंग्रेजी और हिंदी सहित 20 से ज्यादा भाषाओं में वीडियो बनाने और अपलोड करने की अनुमति देता है इसके साथ ही चिंगारी ने अपने प्लेटफार्म पर शार्ट वीडियो क्लिप शो और फिल्मों के डायलॉग के लिए बंगाली स्विमिंग सेवा होटल के साथ भागीदारी की है वहीं कंपनी ने एकता कपूर के ओल्ड बालाजी के साथ भी साझेदारी की है

भारत में टिक टॉक पर बैन के बाद उनके यूजर को देसी आप का ऑप्शन मिला जिससे इस तरह की घरेलू प्लेटफार्म को खूब फायदा हुआ है इस लिस्ट में चिंगारी मित्र हूं और मौत जैसे आप शामिल हैं इन सभी आपके पास भारतीय शार्ट वीडियो मार्केट पर जाने का एक बेहतरीन मौका है वही इन एप्स को बॉलीवुड सितारों का भी सपोर्ट मिल रहा है जिससे इनकी ग्रोथ के चांसेस और ज्यादा बढ़ गए हैं