Chandigarh Administration Recruitment 2023 Apply Now for 293 JBT Primary Teacher Posts

Chandigarh Administration Recruitment 2023 Apply Now for 293 JBT Primary Teacher Posts

Chandigarh Administration Recruitment 2023: शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में कक्षा 1 से 5वीं तक के जूनियर बेसिक ट्रेनिंग प्राइमरी टीचर (JBT Primary Teacher) के 293 रिक्त पदों पर बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए Chandigarh Teacher Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, Chandigarh JBT Teacher Vacancy की खोज कर रहे बेरोजगार युवाओं को Chandigarh JBT Vacancy में प्राइमरी टीचर के पदों पर सरकारी नौकरी पाने का ये एक सुनहरा मौका है. चंडीगढ़ प्रशासन भर्ती 2023 के 293 भर्ती पदों पर इच्छुक कैंडिडेट Education Department, Chandigarh Administration की ऑफिशल साइट @chdeducation.gov.in को विजिट कर दिनांक 20 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

Chandigarh Administration Recruitment 2023 Overview

DepartmentEducation Department Chandigarh
Post NameJBT Primary Teacher
Total Posts293
Advt. No.01/2023
Job LocationAll India
Opening Date20.07.2023
Last Date Apply14.08.2023
Salary₹9,300 to ₹34,800
SelectionWritten Exam
NotificationDownload

Chandigarh Administration Recruitment 2023 Notification Out

शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से हाल ही में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग प्राइमरी टीचर (JBT Primary Teacher) के 293 रिक्त पदों पर बेरोजगार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 30 जून 2023 को ऑफिशल वेबसाइट पर चंडीगढ़ प्रशासन भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, Chandigarh Administration Recruitment के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹9300 से लेकर ₹34800 प्लस ग्रेड पे ₹4200 सैलरी दी जाएगी, Chandigarh JBT Teacher Vacancy 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने से पूर्व उम्मीदवार नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढ़ ले नोटिफिकेशन चेक करने के लिए Notification Download लिंक पर क्लिक करें।

Chandigarh Administration Recruitment 2023 Eligibility

चंडीगढ़ प्रशासन भर्ती 2023 के JBT Primary Teacher पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष या NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 2 वर्ष की अवधि का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.EI.Ed.) चाहे किसी भी नाम से जाना जाए या कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन B.Ed डिग्री और एनसीटीई द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष से कम आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As On 01.01.2023
Minimum Age21 Years
Maximum Age37 Years

Chandigarh Administration Recruitment 2023 Application Fee

Chandigarh Teacher Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹1000 जमा कराना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को ₹500 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा और विकलांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 दोपहर 2:00 बजे तक ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Unreserved₹1000/-
2Reserved₹500/-
3Disabled CandidateNo Fee

Chandigarh JBT Teacher Salary

चंडीगढ़ जूनियर बेसिक ट्रेनिंग प्राइमरी टीचर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से ₹9,300/- से लेकर ₹34,800 प्लस ग्रेड पे ₹4,200 सैलरी दी जाएगी।

Chandigarh Administration Recruitment 2023 Selection

चंडीगढ़ प्रशासन भर्ती के प्राइमरी टीचर पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर करा जाएगा इस भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू आयोजित नहीं होगा, लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 क्वेश्चन पूछे जाएंगे आपका एग्जाम 150 अंकों का आयोजित होगा और इसे करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया गया है Chandigarh JBT Teacher Vacancy Syllabus की जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड करा दी है।

Chandigarh JBT Teacher Vacancy Syllabus
SubjectMarksTime
General Awareness152.30 hours
Reasoning Ability15
Arithmetical & Numerical Ability15
Teaching Aptitude15
Information & Communication Technology 15
English Language & Comprehension10
Punjabi Language & Comprehension10
Hindi Language & Comprehension10
Mathematics15
General Science 15
Social Science 15
Total150 

Chandigarh Administration Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन की ऑफिशियल वेबसाइट @chdeducation.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Recruitments link पर क्लिक करें।

✔ फिर JBT Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

✔ JBT Teacher ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स बिल्कुल सही दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ केटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply Online20 July Active Link
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us