CG Vyapam Recruitment 2023

CG Vyapam Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन में इंजीनियर के 429 पदों पर निकली सीधी भर्ती, प्रतिमाह वेतन ₹1,44,300

CG Vyapam Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल (Assistant Engineer – Electrical) के 52 पदों पर एवं जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक के समेत 377 पदों पर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभाशाली पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 22 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर सीजी व्यापम भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, अभ्यर्थी CG Vyapam पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 22 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक CG Vyapam online form सबमिट कर सकते हैं।

S.NoPost NameVacancy
1Junior Engineer (Electrical) 346
2Assistant Engineer (Electrical)52
3Junior Engineer (Civil)24
4Junior Engineer (Electronic)5
5Junior Engineer (Mechanical)2

CG Vyapam Recruitment 2023 Notification Out

छत्तीसगढ़ व्यापम में इंजीनियर के पदों पर CG Vyapam Vacancy 2023 की खोज कर रहे युवाओं को CG Vyapam Recruitment के जूनियर इंजीनियर और अस्सिटेंट इंजीनियर के पदों पर सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है, छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों को बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से हाल ही में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत Assistant Engineer और Junior Engineer के समेत 429 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर 22 सितंबर को सीजी व्यापम भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा इंजीनियर के 429 पदों पर चयन प्रतियोगी परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल के अनुसार ₹35,400 से लेकर ₹1,44,300 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी, छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासियों से किसी भी प्रकार से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा, पात्र उम्मीदवार CG Vyapam online form भरने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर चेक कर ले।

DepartmentCG Vyapam
Post NameEngineer
Advt. No.EBJE23
Total Posts429
Job LocationChhattisgarh
Online Submission Date22-Sep to 14-Oct-2023
Salary₹35,400 To ₹1,44,300
SelectionCompetitive Exam
Application feeNil
NotificationDownload Notice
Official Websitevyapam.cgstate.gov.in
WhatsApp ChannelFollow New

CG Vyapam Recruitment 2023 Eligibility

  • Assistant Engineer (Electrical)
    • B.E./B.Tech./B.Sc इंजीनियरिंग / A.M.I.E./P.T.D.C इन इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एण्ड इन्स्ट्रमेन्टेंशन इंजीनियरिंग ब्रांच में चार वर्षीय डिग्री।
  • Junior Engineer (Electrical, Mechnical, Civil)
    • इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल एण्ड इन्स्ट्रमेन्टेंशन इंजीनियरिंग ब्रांच में त्रिवर्षीय डिप्लोमा।
    • मेकेनिकल या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग ब्रांच में त्रिवर्षीय डिप्लोमा।
    • सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में त्रिवर्षीय डिप्लोमा।
    • इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्प्यूनीकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रमेन्टेंशन इंजीनियरिंग ब्रांच में त्रिवर्षीय डिप्लोमा।

CG Vyapam Recruitment 2023 Age Limit

सीजी व्यापम भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना दिनांक 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है, कैटिगरी के अनुसार उम्र सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में चेक कर सकते हैं।

  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा
    • आरक्षित पुरुष 40 वर्ष
    • अनारक्षित महिला/ दिव्यांग 45 वर्ष
    • अनुसूचित जाति 45 वर्ष
    • अनुसूची जनजाति 45 वर्ष
    • अन्य पिछड़ा वर्ग 45 वर्ष

CG Vyapam Recruitment 2023 Salary

अस्सिटेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 52 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा हर महीने Pay Matrix O-1 के अनुसार ₹56,100 से ₹1,44,300 साथ ही महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, वाहन भत्ता इत्यादि सहित भुगतान किया जाएगा, जबकि जूनियर इंजीनियर के (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स) के 377 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा Pay Matrix S-8 के अनुसार ₹35400 से ₹1,12,400 साथ ही समस्त महंगाई भत्तों सहित भुगतान किया जाएगा।

CG Vyapam Recruitment 2023 Selection Process

सीजी व्यापम भर्ती 2023 के जूनियर इंजीनियर एवं असिस्टेंट इंजीनियर के 429 पदों पर प्रतियोगी परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी प्रतियोगी परीक्षा के कुल 100 अंकों की आयोजित की जाएगी उम्मीदवार एग्जाम सिलेबस चेक करने के लिए नीचे दी गई तालिका में सिलेबस लिंक पर क्लिक कर exam syllabus चेक कर सकते हैं।

How to Apply Online CG Vyapam Recruitment 2023

✔ अभ्यर्थी सबसे पहले CG Vyapam portal की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in को विजिट कर Online Applications लिंक पर क्लिक करें।

✔ Online Applications पेज पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) एवं कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / सिविल / इलेक्ट्रॉनिक्स) भर्ती परीक्षा (EBJE23) – 2023 लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू पेज पर Online Application – EBJE23 लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने New Registration पेज ओपन होगा।

Screenshot 2023 09 23 224826
CG Vyapam Vacancy 2023

✔ New Registration लिंक पर क्लिक करने के पश्चात कैंडिडेट फार्म में मोबाइल नंबर, आवेदक का नाम दर्ज कर Get OTP link पर क्लिक कर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।

Screenshot 2023 09 23 224852
CG Vyapam Recruitment 2023

✔ मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के पश्चात आपके सामने CG Vyapam online form ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में आवेदन अपना पासवर्ड साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रिंट-आउट से करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Junior EngineerNotification Download New
Assistant EngineerNotification Download New
Exam SyllabusClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people