CCC Full Form In Hindi

CCC Full Form In Hindi कोर्स क्या है, पूरी जानकारी 2021

CCC Full Form In Hindi कोर्स क्या है, इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में !

आइए जानते हैं CCC Full Form in Hindi, CCC Form Kya Hai, CCC का Full Form क्या है, CCC का Full नाम क्या है!

CCC Full Form In Hindi

CCC का फुल फॉर्म   ‘course on computer concept’ होता है. CCC Full Form in hindi me ‘कंप्यूटर अवधारणा पर पाठ्यक्रम’ होता है.

CCC Course कोर्स क्या है, पूरी जानकारी

आइए जानते हैं सीसीसी (CCC Course) क्या होता है, इसे कौन कर सकता है. इसके लिए योग्यता (Eligibility) क्या रहती है  आयु सीमा (Age Limit) क्या रहती है CCC कोर्स की फीस (Fees) क्या रहती है, सिलेबस (Syllabus) क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) कैसा होगा इस कोर्स को करने के बेनिफिट (benefit) क्या है. इन सब की जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे!

  • CCC course Kya Hota Hai
  • Eligibility
  • Fees
  • Age limit
  • Syllabus
  • Exam Pattern
  • Benefits
CCC Course कोर्स क्या है, पूरी जानकारी
CCC Course कोर्स क्या है, पूरी जानकारी

 

अगर आप इस CCC Course कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े यह काफी अच्छा कोर्स है अगर आप जॉब की तैयारी कर रहे हैं या अप्लाई करते हैं तो आपके लिए काफी बेनिफिट मिलता है इससे यह बहुत ही कम खर्च में पूरा कोर्स कंप्लीट होता है जो आगे मैं आपको डिटेल में बताऊंगा!

 

सीसीसी कोर्स कंप्यूटर कोर्स होता है, CCC का फुल फॉर्म (CCC Full Form In Hindi) होता है. course on computer concept होता है, आइए जानते हैं इस कोर्स को कौन कराता है यह किसके द्वारा कंडक्ट कराया जाता है,

 

CCC course Exams NIELIT

national Institute of electronics and information technology

CCC Full Form In Computer Course
CCC Full Form In Hindi

यह एक संस्था है इसके द्वारा सीसीसी कोर्स कराया जाता है, सीसीसी कोर्स गवर्नमेंट सर्टिफाइड है जो गवर्नमेंट जॉब के लिए मान्यता प्राप्त है. गवर्नमेंट जॉब के लिए कंप्यूटर सर्टिफिकेट की जरूरत होती है वहां पर आप ट्रिपल सी कोर्स सर्टिफिकेट लगा सकते हैं ये गवर्नमेंट सर्टिफाइड कोर्स  हैं, अगर आप कहीं भी गवर्नमेंट जॉब (Government Job) जहां कंप्यूटर सर्टिफिकेट मांगे वहां पर आप ट्रिपल सी (CCC Full Form In Hindi) कोर्स का सर्टिफिकेट लगा सकते हैं!

 

  •  Eligibility/कौन कर सकता है!

अब हम जानेंगे कि ट्रिपल सी कोर्स कौन कर सकता है जिसका भी इंटरेस्ट कंप्यूटर में है जो भी कंप्यूटर का कोर्स करना चाहता है वह ट्रिपल सी कोर्स कर सकता है, चाय उसकी क्वालिफिकेशन कुछ भी हो  8th, 10th, 12th या ग्रेजुएट अगर आप ट्रिपल सी कोर्स का सर्टिफिकेट चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं. अगर आप ट्रिपल सी कोर्स का सर्टिफिकेट चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं!

 

इस कोर्स की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है इस कोर्स ड्यूरेशन 80 घंटों का होता है, यह 3 मंथ का कोर्स होता है यह कोर्स 3 महीने में पूरा होता है. अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो उसके दो प्रकार होते हैं पहला होता है डायरेक्ट या फिर आप किसी इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन लेकर कोर्स कर सकते हैं. में क्या अंतर रहता है!

 

अगर आप डायरेक्ट करते हैं तो आपको पूरी प्रोसेस खुद को करनी होती है पूरी तैयारी करनी होती है कब रिजल्ट आएगा कब एग्जाम होंगे यह सब आपको खुद से देखना होता है अगर आप इंस्टीट्यूट के द्वारा करते हैं,  तो यह सारा काम इंस्टिट्यूट के ऊपर होता है आपको तैयारी कर आना रिजल्ट आना सर्टिफिकेट का आना यह सारी प्रोसेस इंस्टिट्यूट के ऊपर ही होता है! यह आपके ऊपर है क्या आप डायरेक्ट करना चाहते हैं या किसी इंस्टिट्यूट के द्वारा करना चाहते हैं!

 

  • Fees/CCC Course की फीस क्या रहती है!

इस कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है, इस कोर्स (CCC Course) की फीस मैक्सिमम ₹500 होती है. यह कोर्स ₹500 में आप कंप्लीट कर सकते हैं इसका जीएसटी चार्ज अलग से होता है यह ऑनलाइन प्रोसेस होती है इसलिए इसके अलावा आपके एक्स्ट्रा चार्ज अलग से लग सकता है, लेकिन यहां पर भी दो कंडीशन है.मैंने आपको बताया था कि आप इसे 2 तरीके से कर सकते हैं!

 

एक तो डायरेक्ट कर सकते हैं या फिर आप किसी इंस्टिट्यूट के थ्रू कर सकते हैं. अगर आप डायरेक्ट करते हैं तो only ₹500 Fees होती है, लेकिन अगर आप किसी इंस्टिट्यूट के थ्रू करते हैं तो एडिशन पीस तो देना ही होता है, साथ ही ट्यूशन फीस भी देनी होती है जो आपको इंस्टिट्यूट में पढ़ाया जाता है वह चार्ज आपके उसमें इंक्लूड हो जाते हैं. आपको बता दूं कि सभी इंस्टीट्यूट में अलग अलग फीस होती है, ये फीस सभी इंस्टीट्यूट में 3000 से 4000 के बीच में हो सकती है!

 

  •  Age limit Requirement

अब हम जानेंगे कि इस कोर्स को करने के लिए Age limit का होना अनिवार्य है, तू यहां पर Age limit Requirement नहीं होती है जैसा कि मैंने बताया कि आप  8th, 10th, 12th या ग्रेजुएट करे हुए हो किसी भी उम्र यह कोर्स कर सकता है!

 

  • Exam Pattern/ CCC Course Exam कैसे होता है!

अगर आप CCC Course कोर्स करते हैं तो किसका एग्जाम ऑनलाइन (exam online) होता है. सीसीसी कोर्स में आपको 100 Questions का पेपर दिया जाता है, इसे करने के लिए आपको 90 मिनट का टाइम दिया जाता है. अगर negative marking की बात करें तो यहां पर किसी भी तरह की कोई negative marking नहीं रहती है. अगर आप गलती से भी गलत आंसर दे देते हैं तो वह मार्क्स नहीं कटते हैं. CCC Exam प्रत्येक महीने में हर शहर में होता है!

अब हम जानेंगे कि एग्जाम कब होता है मैंने बताया था कि आप यह कोर्स 3 मंथ का होता है आप एडमिशन लेते हैं उसके तीन महीने बाद एक मंथ छोड़ कर नेक्स्ट मंथ में एग्जाम होता है, जैसे कि अगर आप दिसंबर में अप्लाई करते हैं तो उसका जनवरी छोड़कर फरवरी में एग्जाम होता है एग्जाम होने के बाद 15 से 20 दिन रिजल्ट आता है उसके 1 महीने बाद सर्टिफिकेट ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होता है!

 

  • CCC Full Form In Hindi Syllabus

अब हम जानेंगे कि सीसीसी कोर्स  का सिलेबस (Syllabus) क्या होता है, सिलेबस में कौन-कौन से सब्जेक्ट रहते हैं, कौन-कौन से सब्जेक्ट की स्टडी करनी होती है.

 Subjects of Computer Course

  • Introduction to computer
  • Introduction to GUI Operating System
  • Element of word processing spreadsheet
  • Introduction to web browser www, internet
  • communication and collaboration
  • Application of presentation
  • Application of digital financial Services

 

  • CCC Full Form In Hindi Of Benefits

आजकल ज्यादातर जॉब में कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट मांगते हैं, यहां तक कि कुछ गवर्नमेंट जॉब में इसे सीसीसी कोर्स को अनिवार्य कर दिया है. यह कोर्स गवर्नमेंट सर्टिफाइड है कहीं कोई दिक्कत नहीं है अपने कोर्स किया है या नहीं आपने यह कोर्स को कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आप वहां पर गवर्नमेंट या प्राइवेट में इसे लगा सकते हैं!

FAQ:

Q.1 what is the full form of ccc
Ans. Course on Computer Concepts (CCC) | Government of India : National Institute of Electronics & Information Technology.
Q.2 what is full form of ccc course
Ans. The full form of CCC is ‘course on computer concept’.
Q.3 what is a full form CCC certificate
Ans. The full form of CCC is Course on Computer Concepts. A course that by learning you get information about the basic concepts of computer such as Operating System, MS Office, Internet and Multimedia etc.
Q.4 what is the full form CCC
Ans. Course on Computer Concepts (CCC) | Government of India : National Institute of Electronics & Information Technology.
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people