CBSE Term-2 Exam 2022

CBSE Term-2 Exam 2022: CBSE के 10th & 12th बोर्ड एग्जाम 26 अप्रैल से आयोजित।

CBSE Term-2 Exam 2022: CBSE केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी क्लास और सीनियर सेकेंडरी क्लास के लिए बोर्ड एग्जाम के कार्यक्रम के अंतर्गत टर्म-2 का आयोजन होम सेंटर पर नहीं किया जाएगा यह जानकारी CBSE के एग्जाम नियंत्रण संयम भारद्वाज द्वारा मीडिया के अनुसार दी गई इसके लिए बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स को सीबीएसई टर्म-2 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

 

CBSE Term-2 Exam 2022 अलॉटेड सेंटर पर एग्जाम होंगे

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं की ट्रम वन परीक्षाओं के लिए होम सेंटर बनाए गए थे लेकिन अब तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो चुके हैं और अब अप्रैल के 4 सप्ताह से परीक्षाओं का आयोजन (cbse term 2 exam date 2022) किया जाना है सीबीएसई ने होम सेंटर के बजाय अलॉटेड सेंटर पर एग्जाम्स का निर्णय लिया है।

 

छात्रों ने उठाई ऑनलाइन एग्जाम की मांग

देश के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स द्वारा टर्म-2 एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन कराने की मांग पर अड़े हुए हैं स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिक्षा मंत्री सीबीएससी और अन्य से सम्बन्ध में सोशल मीडिया के जरिए गुहार लगाई जा रही है।

देशभर के स्टूडेंट की मांग है कि सभी कक्षाओं का एक्जाम ऑनलाइन आयोजन (cbse term 2 exam date 2022 online or offline) किया जाना चाहिए ये महामारी अभी खत्म नहीं हुई है ऐसे में सीबीएसई 10th और 12th एग्जाम 2022 का (CBSE Term-2 10th & 12th Exam 2022) आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया जाना चाहिए।

 

 

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people