CBSE Term 1 Result

CBSE Term 1 Result 10वीं 12वीं का एग्जाम रिजल्ट कब होगा जारी जाने।

CBSE Term 1 Result Date & Time: CISCE के बाद, CBSE से cbseresults.nic.in पर टर्म 1 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जल्द ही घोषणा करने की उम्मीद जताई है।

 

CBSE Class 10, 12 Term 1 Results: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम के नतीजे जल्द से जारी किए जाने की उम्मीद है एक बार घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट (cbse.gov.in) और अपनी ट्रम 1 सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

आपको बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने यानी कल 7 फरवरी 2022 को कक्षा 10th और कक्षा 12th सेमेस्टर वन के परिणाम जारी कर दिए थे विद्यार्थी ध्यान दें कि सीबीएससी tran-1 का परिणाम मैं किसी छात्र को पास फेल या एसेंशियल रिपीट (ER) घोषणा नहीं किया जाएगा फाइनल परिणाम मार्च-अप्रैल 2022 के लिए निर्धारित टर्म दो बोर्ड एग्जाम्स के बाद ही घोषित किया जाएगा सीबीएसई टर्म दो एग्जाम की डेटशीट cbse.gov.in पर जारी हो सकेगी।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं term 2 एग्जाम डेट

Cbse 10th and 12th Term 2 Exam Date

आपको बता दें कि फिलहाल सीबीएसई बोर्ड ने ट्रम 2 एग्जाम्स कि फिलहाल डेट की घोषणा नहीं की है term-1 परिणाम जारी किए जाने के बाद ही डेटशीट जारी करी जाएगी छात्र cbse.gov.in पर चेक कर पाएंगे।

CBSE 10th, 12th Term 1 Results : जाने कब होगा रिजल्ट जारी

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं क्लास के टर्म वन (CBSE 10th 12th Term 1 Results) के नतीजे जल्द ही घोषणा होने (CBSE Term 1 Result )की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम रिजल्ट की डेट और समय की घोषणा (Cbse 10th and 12th Term 2 Exam Date) भी नहीं की गई है बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने रिजल्ट की तारीख पर सवालों के जवाब देते हुए कहा है कि यह कंफर्म होने पर आप सभी को जल्द ही बता दिया जाएगा रिजल्ट की घोषणा होने पर विद्यार्थी ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people