CBSE 12th Result: CBSE ने जारी किया सर्कुलर, 12वीं के ये छात्र हो सकते हैं फेल!
CBSE 12th, के छात्रों के लिए CBSE Board ने एक नया सर्कुलर जारी किया है, इस सर्कुलर के मुताबिक जिन छात्रों ने online class or pre board and half yearly examinations में भाग नहीं लिया है,उन्हें बोर्ड ने प्रमोट नहीं करने का फैसला लिया है.
CBSE तरफ से जारी सर्कुलर कहा गया है कि ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले या प्री बोर्ड और half yearly examinations गायब रहने वाले छात्रों को अनुपस्थित मानना जाएगा ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा या नहीं इसका फैसला बोर्ड करेगा अभी तक छात्र मान रहे थे कि सभी को पास कर दिया है लेकिन ऐसा नहीं होगा और लापरवाही बरतने वाले छात्रों के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है..!
सीबीएसई की तरफ से स्कूलों को भेजे गए सर्कुलर में कहा कि जो छात्र पूरे साल स्कूल के संपर्क नहीं थे और स्कूल के किसी परीक्षा में शामिल नहीं हुए उन्होंने ऑनलाइन क्लासेज भी अटेंड नहीं की उन्हें अनुपस्थिति माना जाएगा सीबीएसई ने सर्कुलर काहे की उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि अनुपस्थित क्यों रूप में छात्रों के नतीजे जारी नहीं किए जाए ऐसे छात्रों को 0 अंक दे उनका डाटा जमा नहीं किया जा सकता.!
CBSE 12th Result
आपको यह भी बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं हंक अंक अपलोड करने के लिए अपने पोर्टल पर लिंक एक्टिवेट कर दिया है सभी स्कूलों को 5 जुलाई तक थ्योरी के अंक अपलोड करने हैं सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परिणाम CBSE 12th Result 2021/ 31 जुलाई को जारी करेगा या हो सकता है कि उसे टेबुलेटेड जारी किया जाना है..!