×
BRO Recruitment 2022 Apply Online for 327 Posts

BRO Recruitment 2022 सीमा सड़क संगठन ने बीआरओ भर्ती 2022 के 327 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

BRO Recruitment 2022: सीमा सड़क संगठन की ओर से बीआरओ भर्ती 2022 के 327 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है बीआरओ भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार सीमा सड़क संगठन के ड्राफ्ट्समैन, ऑपरेटर, मल्टी स्किल्ड वर्कर, सुपरवाइजर, हिंदी टाइपिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर पदों पर ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 तय की गई है, बीआरओ भर्ती 2022 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, सैलरी, एप्लीकेशन फॉर्म नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Border Roads Organization has issued a notification for the 327 posts of BRO Recruitment 2022. According to the BRO Recruitment 2022 notification, Border Roads Organization’s Draftsman, Operator, Multi Skilled Worker, Supervisor, Hindi Typist, Electrician, & Welder posts. Offline applications have been sought, all the eligible candidates who want to apply for these posts, tell them that the applications for the posts have started and the last date of application has been fixed as 11 November 2022, the eligibility related to the posts of BRO Recruitment 2022, application fee, Salary, Application Form has been provided below.

BRO Recruitment 2022

Post NamePost
Draughtsman16
Supervisor Administration07
Supervisor Stores13
Supervisor Cipher09
Hindi Typist10
Operator Communication46
Electrician43
Welder24
MSW Black Smith27
MSW Cook133
Total Post327

BRO Recruitment 2022 Qualification

बीआरओ भर्ती 2022 के ड्राफ्ट्समैन, ऑपरेटर, मल्टी स्किल्ड वर्कर, सुपरवाइजर, हिंदी टाइपिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है जिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय से 10वीं 12वीं पास आउट की मार्कशीट और बैचलर ग्रेजुएशन की डिग्री है वह उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी एक बार जरूर पढ़ ले।

BRO Recruitment 2022 Age Limit

सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष तय की गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है आपको बता दें कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 5 वर्ष की उम्र सीमा में छूट दी गई है जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें

BRO Recruitment 2022 Application Fee

सीमा सड़क संगठन के पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर आवेदन शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया है जो के डिग्री के अनुसार जो केटेगरी के अनुसार निर्धारित है जनरल ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹50 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन शुल्क के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन शुल्क जमा कर दें इसके अलावा कोई भी तरीका आवेदन शुल्क के लिए नहीं रखा गया है आपको इसी लिंक के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन शुल्क की जमा की गई रसीद को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।

S.NoCategoryApplication Fee
1General EWS ₹50/-
2OBC₹50/-
3ST/SCNIL
4PwBDNIL
5Application FeeClick

BRO Recruitment 2022 Physical Standard

RegionHeightChestWeight
Western Himalayan Region158 Cms75 Cm47.5 Kg
Eastern Himalaya Region152 Cms75 Cm47.5 Kg
West Plain Region162.5 Cms76 Cm50 Kg
Eastern Plain157 Cms75 Cm50 Kg
Central Region157 Cms75 Cm50 Kg
Southern Region157 Cms75 Cm50 Kg
Gurkha152 Cms75 Cm47.5 Kg

How to fill BRO Recruitment 2022 Application Form

सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 के पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं महिला उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति नहीं दी गई है जो भी योग्य उम्मीदवार पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि सबसे पहले आपको नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद इसका एक प्रिंट आउट निकलवा लेना है अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है।

एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले आपको पोस्ट में दर्ज करना है आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पोस्ट का नाम दर्ज करें उसके बाद आपको अपनी जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है फिर आपको एड्रेस और एप्लीकेशन फीस डिटेल्स दर्ज करनी है अब आपको अपनी योग्यता से रिलेटेड जानकारी दर्ज करनी होगी फिर आपको ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स भी दर्ज करनी है फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो और नीचे सिग्नेचर और डेट दर्ज करनी है इस प्रकार आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भर पाएंगे।

अब एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ एप्लीकेशन फीस की रसीद को अटैच करना है और आप से डाक्यूमेंट्स को भी अटैच कर देना है इसके बाद आपको बता दें कि आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो भी एप्लीकेशन फॉर्म पर अटेंड करनी है फिर आपको नीचे दिए गए पते पर पोस्ट ऑफिस के जरिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले पोस्ट ऑफिस के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म को भेजना है।

Commandant, GREF CENTRE, Dighi Camp, Pune – 411015

BRO Recruitment 2022 Important Link
Application FormClick
Application FeeClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now
BRO Recruitment 2022 Application Form Download Direct Link?

बीआरओ भर्ती 2022 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।

How to fill BRO Recruitment 2022 Application Form?

सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रोवाइड करा दी है।