BPNL Recruitment 2022

BPNL Recruitment 2022 भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 के 2,106 पदों पर निकली भर्ती

BPNL Recruitment 2022: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ओर से राजस्थान सरकार के कौशल विकास परीक्षण कार्यक्रम एवं निगम की अन्य योजनाओं को संचालित करने हेतु समक्ष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 के विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पशु सेवक, पशुपालन उन्नति केंद्र संचालक, डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पदों सहित 2,106 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो भी योग्य उम्मीदवार पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं BPNL की ऑफिशल वेबसाइट @bharatiyapashupalan.com पर जाकर 24 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BPNL Recruitment 2022

S.NoPost NamePostSalary
1विकास अधिकारी108₹25,000/-
2सहायक विकास अधिकारी324₹22,000/-
3पशु सेवक1620₹20,000/-
4पशुपालन उन्नति केंद्र संचालक33₹15,000/-
5डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव21₹15,000/-

BPNL Recruitment 2022 Qualification

  • विकास अधिकारी

विकास अधिकारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हो और साथ ही मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

  • सहायक विकास अधिकारी

सहायक विकास अधिकारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी की मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है और साथ ही मार्केटिंग में डिप्लोमा प्राप्त अथवा मार्केटिंग कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदकों को सिलेक्शन प्रोसेस में प्राथमिकता दी जाएगी।

  • पशु सेवक

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी सब्जेक्ट से 10वीं पास आउट और मार्केटिंग क्षेत्र में डिप्लोमा अथवा कार्य अनुभव रखने वाले युवाओं को वरीयता दी जाएगी।

  • पशुपालन उन्नति केंद्र संचालक

जो भी युवा पशुपालन उन्नति केंद्र संचालक पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या शिक्षण संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है और साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में प्रमाण पत्र और डिप्लोमा आवश्यक है उम्मीदवारों को कंप्यूटर कार्य व ई-कॉमर्स कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

  • डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव

भारत के किसी की मान्यता प्राप्त बोर्ड शिक्षण संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास आउट की मार्कशीट हो और साथ ही डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र आवश्यक है और साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर कार्य डिजिटल मार्केटिंग में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

BPNL Recruitment 2022 Age Limit

S.NoPost NameAge Limit
1विकास अधिकारी25- 45 Years
2सहायक विकास अधिकारी21- 40 Years
3पशु सेवक21- 40 Years
4पशुपालन उन्नति केंद्र संचालक21- 40 Years
5डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव21- 30 Years

BPNL Recruitment 2022 Application Fee

Post NameCategoryApplication Fee
विकास अधिकारीसभी वर्गों के लिए₹945/-
सहायक विकास अधिकारीसभी वर्गों के लिए₹828/-
पशु सेवकसभी वर्गों के लिए₹708/-
पशुपालन उन्नति केंद्र संचालकसभी वर्गों के लिए₹591/-
डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिवसभी वर्गों के लिए₹591/-

ये भी पढ़ें

BPNL Recruitment 2022 Selection Process

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा उम्मीदवारों की एग्जाम ऑनलाइन मोड के जरिए कराई जाएगी उम्मीदवार लैपटॉप मोबाइल से किसी भी माध्यम से घर बैठे एग्जाम दे सकते हैं।

Post NameWritten Exam Interview Total Marks
विकास अधिकारी50 अंक50 अंक100 अंक
सहायक विकास अधिकारी50 अंक50 अंक100 अंक
पशु सेवक50 अंक50 अंक100 अंक
पशुपालन उन्नति केंद्र संचालक50 अंक50 अंक100 अंक
डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिवNA50 अंक50 अंक

How to Apply for BPNL Recruitment 2022

👉 सबसे पहले आपको भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करना है।

👉 वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करना है।

👉 अब आपके सामने Online Application Form ओपन होगा।

👉 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में Job Type और जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।

👉 अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है।

👉 अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार एग्जाम फीस का भुगतान करना है।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर एक प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

BPNL Recruitment 2022 Useful Important Links
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 Online Apply Last Date?

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।

How to Apply for Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022?

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people