Bihar Agriculture University Recruitment 2023 बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 बिहार कृषि विश्वविद्यालय में सहायक लेखपाल कंप्यूटर ऑपरेटर चालक के 147 पदों पर निकली भर्ती

Bihar Agriculture University Recruitment 2023: बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से गैर-शैक्षणिक (Non-Teaching) के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए 26 अप्रैल 2023 को कृषि बिहार विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट @bausabour.ac.in पर Bihar Agricultural University Vacancy 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023 के सहायक, लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रयोगशाला अनुचर, चालक, गार्डनर के समेत 147 पदों पर ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं इन पदों पर लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर नियुक्त किया जाएगा, Bihar Agriculture University Recruitment के पदों से जुड़ी शिक्षण योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी और Application Form Download करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Bihar Agriculture University Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1सहायक36
2लेखपाल15
3कंप्यूटर ऑपरेटर10
4प्रयोगशाला अनुचर56
5चालक15
6लिपिक-सह कंप्यूटर ऑपरेटर10
7गार्डनर05
Total147

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Notification Out

बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा नॉन-टीचिंग के असिस्टेंट, लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, गार्डनर के समेत 147 पदों पर ऑफलाइन आवेदन के लिए 26 अप्रैल 2023 को बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट @bausabour.ac.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023 के नॉन टीचिंग पदों पर ऑफलाइन आवेदन 28 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई 2023 निर्धारित की गई है जो भी इच्छुक आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationBihar Agriculture University
Post NameNon-Teaching
Total Posts147
Job LocationBihar
Advt. No.04/2023
Application Start28 April 2023
Last Date Apply19 May 2023
Selection ProcessWritten Exam
NotificationDownload

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Eligibility

बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के चालक, गार्डनर, प्रयोगशाला अनुचर पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं पास आउट मार्कशीट के साथ शारीरिक रूप से स्वास्थ्य एवं साइकिल चलाने की योग्यता हो और चालक पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होना अनिवार्य है, जबकि सहायक, लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या समक्षक डिग्री एवं कंप्यूटर में डी.सी.ए आवश्यक होगा या फिर न्यूनतम 1 वर्ष का कंप्यूटर में डिप्लोमा और साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग हिंदी/इंग्लिश की गति 40/30 शब्द प्रति मिनट होना अति आवश्यक है।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि आरक्षित वर्ग के युवाओं की उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष से लेकर 42 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 19 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Age LimitAge As on 19 May 2023
Minimum Age18 years
Maximum Age37 years

बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग पदों पर एग्जाम शुल्क जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹800 एग्जाम शुल्क जमा करानी होगी जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग उम्मीदवारों को ₹200 एग्जाम शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार एग्जाम शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से Comptroller, Bihar Agricultural University, Sabour के नाम स्टेट बैंक शाखा, सबौर (कोड संख्या 11805) में जमा करा सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Gen/OBC/EWS₹800/-
2SC/ST/Female/PH₹200/-

ये भी पढ़ें

Bihar Agriculture University Recruitment Salary

Post NameSalary
सहायक₹9,300/- to ₹34,800 + Grade Pay ₹4600
लेखपाल₹9,300/ to ₹34,800 + Grade Pay ₹4200
कंप्यूटर ऑपरेटर₹5,200/- to ₹20,200 + Grade Pay ₹2400
प्रयोगशाला अनुचर₹5,200/- to ₹20,200 + Grade Pay ₹1800
चालक₹5,200/- to ₹20,200 + Grade Pay ₹1900
लिपिक-सह कंप्यूटर ऑपरेटर₹5,200/- to ₹20,200 + Grade Pay ₹2400
गार्डनर₹5,200/- to ₹20,200 + Grade Pay ₹1800

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Selection Process

बिहार कृषि विश्वविद्यालय नॉन-टीचिंग पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट, इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा लिखित परीक्षा 80 अंको की आयोजित कराई जाएगी जबकि इंटरव्यू 20 अंकों का आयोजित कराया जाएगा यानी कुल मिलाकर आपकी एग्जाम 100 अंकों की आयोजित कराई जाएगी एग्जाम और स्किल टेस्ट में सफल हुए युवाओं की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसके आधार पर सफल हुए युवाओं का सलेक्शन किया जाएगा।

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 आवेदन फॉर्म कैसे भरें
Bihar Agriculture University Recruitment Application Form
Bihar Agriculture University Recruitment Application Form

Bihar Agricultural University Non Teaching Recruitment 2023 के पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले Application Form Download लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें इसका प्रिंट आउट निकलवा कर एप्लीकेशन फॉर्म में अभ्यार्थी पर्सनल डीटेल्स दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करें फिर आपको नीचे एप्लीकेशन फॉर्म में स्थान, दिनांक और अपने सिग्नेचर करने हैं, एप्लीकेशन फॉर्म को लिफाफे में डालकर पोस्ट ऑफिस के जरिए ऑफिशल ऐड्रेस ‘प्रभारी पदाधिकारी नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर-813210 पर निर्धारित समय पर भेजना है।

Useful Important Link

Application FormDownload newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Notification Out?

बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग के 147 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी।

Bihar Agriculture University Recruitment Application Form Download Direct Link?

बिहार कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के नॉन टीचिंग पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए डाउनलोड डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people