Antilia Case में NIA का बड़ा खुलासा: एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के पास से विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो बरामद होने और स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की माैत के मामले में NIA ने का बड़ा खुलासा निकल कर सामने आया है, NIA ने खुलासा करते हुए बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में NIA ने दावा किया है कि इस खेल में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का मास्टरमाइंड था, शर्मा के कहने पर ही सचिन वझे ने सारी साजिश रची और मनसुख को मौत के घाट उतारा।
Antilia Case में NIA का बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि NIA की चार्जशीट के मुताबिक मनसुख एंटीलिया केस का सारा राज पता था इसलिए प्रदीप शर्मा ने उन्हें इस केस की सबसे बड़ी कमजोरी माना इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने की प्लानिंग की गई शर्मा ने इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कई बैठकर की वहां पर मनसुख की मौत का प्लान रचा गया, मनसुख की मौत के बाद एंटीलिया केस में अरिष्ट सचिन वझे ने प्रदीप शर्मा को ₹45 लाख दिए थे जो उन्होंने हिरेन की हत्या करने वाले आरोपियों के कुछ लोगों में 45 लाख रुपए बांट दिए थे।
ये भी पढ़ें
- BOI SO Recruitment 2022 बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2022
- India Post GDS Recruitment 2022 इंडिया पोस्ट जीडीएस के 38,926 पदों पर भर्ती।
- UGC NET 2022 यूजीसी नेट 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू।
- Ircon Recruitment 2022 इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड भर्ती 2022
आपको बता दें कि शर्मा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए NIA ने बताया है कि शर्मा निर्दोष नहीं है और उन पर आरोप लगाए हैं कि वह आपराधिक साजिश और हत्याकांड और अन्य अपराध किए हैं, आपको बता दें कि न्यायाधीश एएस चंडूरकर और जीए सनप की खंडपीठ ने याचिका पर और सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय की है। NIA ने अपने हलफनामे में कहा है कि प्रदीप शर्मा एक गैंग का सक्रिय सदस्य था, जिसने एंटीलिया विस्फोटक केस साजिश का मास्टरमाइंड कहां जा सकता है