×
BDL Recruitment 2023 Apply Online for 100 Posts of Project Officer & Project Engineer

BDL Recruitment 2023 Apply Online for 100 Posts of Project Officer & Project Engineer

BDL Recruitment 2023: ऑल इंडिया के बेरोजगार युवा Bharat Dynamics Limited में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन युवाओं को जानकर खुशी होगी कि भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट ऑफिसर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के समेत 100 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए बीडीएल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार बीडीएल भर्ती 2023 के Project Officer और Project Engineer के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे भारत डायनामिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट @bdl-india.in को विजिट कर 24 मई 2023 से लेकर 23 जून 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, BDL Recruitment 2023 के पदों पर Online Form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePosts
1Project Officer11
2Project Engineer89

BDL Recruitment 2023 Notification Out

भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा हाल ही में प्रोजेक्ट ऑफिसर के हुमन रिसर्च और बिजनेस डेवलपमेंट के 11 पदों पर जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर के इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल के 89 पदों पर आवेदन के लिए बीडीएल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, BDL द्वारा पदों पर ऑनलाइन फॉर्म 24 मई 2023 से शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2023 निर्धारित की गई है पदों पर इंटरव्यू 2nd Week जुलाई 2023 को आयोजित कराया जाएगा इंटरव्यू के लिए आयोग द्वारा Interview Call Letter उम्मीदवार 5 जुलाई 2023 को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationBharat Dynamics Limited
Post NameProject Officer
Project Engineer
Total Posts100
Job LocationAll India
Advt. No.C-HR (TA & CP)/ 2023-2
Application Start24/05/2023
Last Date Apply23/06/2023
Interview Call Letter05/07/2023
Date of Interview2nd week of July 2023
SalaryRs. 30,000/-
SelectionInterview
NotificationDownload

BDL Recruitment 2023 Eligibility

बीडीएल भर्ती के प्रोजेक्ट ऑफिसर और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से 60% अंकों के साथ BE/ B.Tech/ B.Sc इंजीनियरिंग या M.E. / M.Tech या पदों के अनुसार योग्यता रखने वाले आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना 10 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 10 May 2023
Minimum Age18 years
Maximum Age28 years

ये भी पढ़ें

BDL Recruitment 2023 Online Form Fee यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को प्रोजेक्ट इंजीनियर/ प्रोजेक्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए ₹300 जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन युवाओं को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए Net Banking, UPI, Credit Card इत्यादि के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1UR /OBC /EWS₹300/-
2SC/ST/PwBD /Ex-SMNil

BDL Recruitment 2023 Salary

बीडीएल भर्ती 2023 के प्रोजेक्ट ऑफिसर/प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने Bharat Dynamics Limited द्वारा ₹30,000/- से लेकर ₹39,000/- सैलरी दी जाएगी साथ ही महंगाई भत्ता, मेडिकल इंश्योरेंस इत्यादि के लिए युवाओं को दो किस्त में हर साल ₹10,000/- दिए जाएंगे।

YearPer Month Salary
1st YearRs. 30,000/
2nd YearRs. 33,000/-
3rd YearRs. 36,000/-
4th YearRs. 39,000/-

BDL Recruitment 2023 Selection Process

Screenshot 2023 05 23 114353
BDL Recruitment 2023

How to Apply for BDL Recruitment 2023

✔ सबसे पहले Bharat Dynamics Limited की ऑफिशल साइट को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Career ऑप्शन पर क्लिक कर Project Officer/Project Engineer Apply लिंक पर क्लिक करें।

✔ BDL Online Registration पेज पर Apply Online link पर क्लिक करना है।

IMG 20230524 213929
BDL Online Registration

✔ इंपॉर्टेंट गाइडलाइंस पढ़ने के बाद टिक मार्क कर Click to Proceed लिंक पर क्लिक करें।

✔ BDL Online Form ओपन होगा एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल और बैंक डिटेल्स दर्ज करें।

IMG 20230524 213734
BDL Online Form

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में एड्रेस, एजुकेशनल, एक्सपीरियंस डिटेल्स और कैप्चा कोड दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करें।

IMG 20230524 213413
BDL Recruitment 2023

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ आवेदक एप्लीकेशन शुल्क का कैटेगरी के अनुसार भुगतान करें।

✔ अंत में ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon

BDL Recruitment 2023 Online Apply Last Date?

बीडीएल भर्ती 2023 के प्रोजेक्ट ऑफिसर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 100 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2023 निर्धारित की गई है।

BDL Recruitment 2023 Online Form Direct Link?

बीडीएल भर्ती के प्रोजेक्ट ऑफिसर / प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।