Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Apply Online for 400 Officer Scale II & III Posts बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2023

Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Apply Online for 400 Officer Scale II & III Posts

Bank of Maharashtra Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर स्केल II & III के 400 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए Bank of Maharashtra Notification जारी कर दी है, Bank of Maharashtra में बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवार Sarkari Job की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2023 के Officer Scale II & III के पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. योग्य उम्मीदवार Bank of Maharashtra Career की ऑफिशल वेबसाइट @bankofmaharashtra.in को विजिट कर 13 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Apply Online करने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Bank of Maharashtra Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Officer in Scale II300
2Officer in Scale III100
Total400

Bank of Maharashtra Notification PDF

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से 12 जुलाई 2023 को जारी किए गए बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार महाराष्ट्र बैंक में ऑफिसर स्केल II & III के 400 पदों पर पुरुष एवं महिला बेरोजगार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, महाराष्ट्र बैंक द्वारा ऑफिसर के पदों पर चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹69,810 से लेकर ₹78,230 सैलरी दी जाएगी, योग्य उम्मीदवारों को बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने से पूर्व Bank of Maharashtra Notification को अच्छे से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें नोटिफिकेशन चेक करने के लिए नीचे दिए गए Notification Download link पर क्लिक करें।

DepartmentBank of Maharashtra
Post NameOfficer Scale II & III
Total Posts400
Advt. No.AX1/ST/RP/2023-24
Job LocationAll India
Opening Date13 July 2023
Last Date Apply25 July 2023
Salary₹69,810 to ₹78,230
SelectionOnline Exam, Interview
NotificationDownload

Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Eligibility

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री या CA/CMA/CFA जैसी व्यवसायिक योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. और साथ ही 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है, उम्मीदवारों की उम्र सीमा 25 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 31 मार्च 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

Post NameAge Limit
Officer in Scale II25 to 35 years
Officer in Scale III25 to 38 years

Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Online Fee

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2023 के ऑफिसर स्केल II & III पदों पर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1000 और GST शुल्क ₹180 जमा कराना होगा और आरक्षित और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म शुल्क ₹100 और GST शुल्क ₹18 जमा कराना होगा उम्मीदवार अंतिम तिथि तक Net Banking, UPI, Credit / Debit Card के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।

CategoryOnline Form FeeGST
UR/ OBC/ EWS₹1000/-₹180
SC/ ST/ PwBD₹100/₹18

Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Salary

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से Officer Scale II के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹₹69,810/- सैलरी दी जाएगी जबकि Officer Scale III के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹78,230/- सैलरी दी जाएगी।

Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Selection

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के Officer Scale II, III के पदों पर चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से करा जाएगा ऑनलाइन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे एग्जाम पेपर 150 मार्क्स का आयोजित होगा एग्जाम को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा लिखित परीक्षा में सफल हुए युवाओं को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा इंटरव्यू एग्जाम 100 मार्क्स का आयोजित होगा।

  • Online Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Exam

Bank of Maharashtra Recruitment Syllabus
Name of TestMarksDuration
English language2020 min
Quantitative Aptitude2020 min
Reasoning Ability2020 min
Professional Knowledge9060 min
Total15002 Hours

Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Apply Online

✔ Bank of Maharashtra Career की ऑफिशल वेबसाइट को @bankofmaharashtra.in विजिट करना है।

✔ होम पेज पर Career ➡ Current Openings लिंक पर क्लिक करें।

✔ Officer Scale Registration link पर क्लिक करना है।

✔ न्यू विंडो पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म Mobile वर्जन पर ओपन नहीं होगा इसलिए Desktop वर्जन का यूज करें।

✔ Bank of Maharashtra Online Form में Basic Info दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान कैटेगरी के अनुसार करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join TelegramJoin Now New
Join WhatsAppJoin Now New
Google NewsFollow Us