×
Bank of Baroda SO Recruitment 2023

Bank of Baroda SO Recruitment 2023 बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के 157 पदों पर निकली भर्ती

Bank of Baroda SO Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 157 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए BOB SO Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के Relationship Manager, Credit Analyst, Forex Acquisition & Relationship Manager के समेत 157 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी इच्छुक आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं Bank of Baroda की ऑफिशियल वेबसाइट @bankofbaroda.in को विजिट कर 27 अप्रैल 2023 से लेकर 17 मई 2023 तक BOB SO Online Form भर सकते हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2023 के Specialist Officer पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा और सैलरी की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Bank of Baroda SO Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Relationship Manager66
2Credit Analyst74
3Forex Acquisition & RM17
Total157

BOB SO Recruitment 2023 Notification Out

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 157 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक की ऑफिशल वेबसाइट @bankofbaroda.in पर 26 अप्रैल 2023 को ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2023 निर्धारित की गई है. Bank of Baroda SO Notification Download लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें और BOB SO Online Form भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationBank of Baroda
Post NameSpecialist Officer
Total Posts157
Job LocationAll India
Application Start27 April 2023
Last Date Apply17 May 2023
Selection ProcessOnline Test, Interview
NotificationDownload

BOB SO Recruitment 2023 Eligibility

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 24 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 अप्रैल 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Post NameMinimum AgeMaximum Age
Relationship Manager28 years42 years
Credit Analyst25 years35 years
Forex Acquisition & RM24 years40 years

Bank of Baroda SO Online Form Fee जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600/- जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पीडब्लूडी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को ₹100/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा, कैंडिडेट आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Gen/OBC/EWS₹600/-
2SC/ST/PWD/Female₹100/-

ये भी पढ़ें

Bank of Baroda SO Salary

S.NoScaleSalary
1MMGS II₹69,180/-
2MMGS III₹78,230/-
3SMG/S-IV₹89,890/-

How to Apply Online Bank of Baroda SO Recruitment 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के 157 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे सबसे पहले Bank of Baroda की ऑफिशल वेबसाइट @bankofbaroda.in को विजिट करें वेबसाइट के होम पेज पर Career ➡ Current Opportunities ऑप्शन पर क्लिक कर Specialist Officer Apply link पर क्लिक करें, अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर आपको New Registration लिंक पर क्लिक करना है अब आपके सामने BOB SO Online Form ओपन होगा नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Screenshot 2023 04 29 150214
Bank of Baroda SO Recruitment 2023

✔ सबसे पहले आपको Bank of Baroda की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करना है।

✔ होम पेज पर Career ➡ Current Opportunities लिंक पर क्लिक करें।

✔ Specialist Officer Apply link पर क्लिक करना है।

✔ न्यू विंडो पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म Mobile वर्जन पर ओपन नहीं होगा इसलिए Desktop वर्जन का यूज करें।

✔ BOB SO Online Form में Basic Info. दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान कैटेगरी के अनुसार करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply Online Click newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon