Balloon Seller Girl Viral Photo: रानू मंडल सहदेव और बुवन भाटियाकर ऐसे नाम हैं जिनकी किस्मत रातों-रात बदल गई यह सोशल मीडिया पर वायरल हुए और इन की popularity में चार चांद लग गए इन तीनों में एक बात कॉमन थी वह है गरीबी लेकिन अब इनके साथ लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है और यह एक गुब्बारे बेचने वाली लड़की है जो रातों-रात स्टार बन गई है।
Balloon Seller Girl बन गई स्टार
ये लड़की भीड़भाड़ भरे इलाके में गुब्बारे बेच रही थी जिसका फोटो एक बिल्डिंग फोटोग्राफर ने खींच लिया जब उसने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों को इस लड़की में एक मॉडल नजर आई इसके बाद उस लड़की को ढूंढा गया और फिर इसका मेकओवर के बाद फोटो शूट किया गया।
जिसके सामने आते ही तहलका मच गया इस प्यारी सी लड़की का नाम किस्बु हैं जो केरल की रहने वाली इस लड़की को मशहूर फोटोग्राफर अर्जुन कृष्णन ने एक फेस्टिवल में देखा था उन्होंने चुप इन की तस्वीर क्लिक कर ली क्या पता था कि इस लड़की को देखकर सोशल मीडिया पर तहलका मच आएगा अर्जुन ने किस्बु का मेकओवर करवाया अलग-अलग स्टाइल में इसका फोटोशूट कर लिया तो देखते ही देखते सोशल मीडिया वायरल हो गया।
- दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के बाद वरुण सूद ने तोड़ी अपनी चुप्पी।
- Janhvi Kapoor क्या अपनी दोस्त Sara Ali Khan के Boyfriend Orhan को डेट कर रही हैं।
किस्बु एक राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखती है और केरल में गुब्बारा बेचकर अपनी रोजी रोटी कमा लेती है लेकिन अब किस्बु का एक फोटो शूट सामने आते ही उनके पास ऑफर्स की लाइन लग गई है कई मॉडलिंग एजेंसियों ने किस्बु से संपर्क किया है कि वह उनके कपड़े पहन कर उन्हें प्रमोट करें किस्बु को समझ नहीं आ रहा कि आखिर उसने ऐसा क्या कर दिया है कि लोग उसे अचानक से इतना प्यार दे रहे हैं किसकी मां इस सफलता से बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक गरीब की बेटी को लोग एक दिन इस तरह सर आंखों पर बैठेंगे इसके बारे में आप क्या कहेंगे अपने कमेंट पर कीजिए।