B Praak Baby: तेरी मिट्टी और फिलहाल जैसे सुपर डुपर हिट गानों के Singer B Praak को लेकर इस वक्त बहुत बुरी खबर आ रही है बी प्राक का बच्चा जन्म लेते ही मौत के मुंह में समा गया बी प्राक दूसरी बार पिता बने थे और अपने बच्चे को लेकर वह अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश थे बच्चे की डिलीवरी से पहले ही बी प्राक ने हजारों अरमान सजो लिए थे।
वह बड़ी बेसब्री से बच्चे का इंतजार कर रहे थे लेकिन कुछ देर पहले ही पता चला कि जन्म लेने के तुरंत बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया बच्चे की मौत हो जाने पर मां बाप पर क्या बीती है और शायद एक मां-बाप ही समझ सकते हैं।
B Praak के बच्चे की जन्म लेते ही मौत

B Praak ने अपना दुख सोशल मीडिया के जरिए अपने लाखों चाहने वालों के साथ शेयर किया है उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है बहुत ही दर्द के साथ में बताना चाहता हूं कि हमारे दूसरे बच्चे का निधन हो गया है (B Praak Baby) जन्म के तुरंत बाद ही दुनिया से चल बसा भदौर पेरेंट्स हमारे जीवन की सबसे दुखद घटना है हम सभी डॉक्टर्स फॉर रेस्ट आफ थे वर्ल्ड के लिए धन्यवाद देते हैं मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि इस दुखद समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए सभी की प्रार्थना की जरूरत है आपका प्यारा बी प्राक और मीरा।
अभी अप्रैल महीने में ही बी प्राक ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की थी कि वह दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं लेकिन लगता है कि उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई बी प्राक ने मीरा बच्चन के साथ 4 अप्रैल 2019 को शादी की थी दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम आदव है B Praak ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने से बॉलीवुड में कदम रखा था उनका पहला गाना तेरी मिट्टी बहुत पॉपुलर हुआ था तभी से वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।