Army MES Recruitment 2023: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (Military Engineer Services) के माध्यम से आर्मी एमईएस भर्ती 2023 के ग्रुप सी पदों पर भर्तियां करने जा रहा है, Indian Army MES क्षेत्र में करियर के अवसर तलाशने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. MES Recruitment अभियान के तहत ग्रुप सी के मेट, मल्टी–टास्किंग स्टाफ, स्टोरकीपर, सुपरवाइजर के समेत 41,822 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी, आर्मी एमईएस भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए MES विस्तार अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार MES की आधिकारिक वेबसाइट mes.gov.in को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
Army MES Recruitment 2023 Notification
MES Army Recruitment 2023 के माध्यम से जारी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक मेट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, ड्राफ्ट्समैन समेत 41000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी. ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले पात्र उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के द्वारा पदों पर चयन दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹56,100/- से लेकर ₹1,77,500/- वेतन दिया जाएगा।
- Architect Cadre (Group A) – 44
- Barrack & Store Officer – 120
- Supervisor (Barrack & Store) – 534
- Draughtsman – 944
- Storekeeper – 1,026
- Multi Tasking Staff (MTS) -11,316
- Mate – 27,920
सेना एमईएस भर्ती 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन को लेकर बेसब्री से उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों को बता दें की Military Engineer Services की ओर से शीघ्र ही MES आधिकारिक पोर्टल mes.gov.in पर योग्यता, आयु सीमा, ऑनलाइन पंजीकरण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि सभी जानकारी के साथ MES Notification 2023 जारी किया जाएगा। आर्मी एमईएस भर्ती शॉर्ट नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।
MES Army Recruitment 2023 Eligibility
सेना एमईएस भर्ती 2023 के ग्रुप सी पदों पर आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास आउट या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए सरकारी नियम अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है, जॉब नोटिफिकेशन में महत्वपूर्ण पत्रताओं का जिक्र किया गया है इसके लिए शीघ्र ही विस्तार नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12 वीं कक्षा पास
- न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष
Army MES Recruitment 2023 Selection Process
- दस्तावेज़ सत्यापन (Screening)
- लिखित परीक्षा
- चिकित्सा परीक्षण
- इंटरव्यू
Army MES Recruitment 2023 Apply Online
Step 1: सर्वप्रथम आवेदक Military Engineer Services की आधिकारिक पोर्टल mes.gov.in को विजिट करें।
Step 2: होम पेज पर ”Online Recruitment Portal” टैब पर क्लिक करें।
Step 3: MES Army Recruitment Apply लिंक पर क्लिक करें।
Step 4: आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य विवरण को ध्यानपूर्वक बिल्कुल सही से दर्ज करें।
Step 5: ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
Step 6: श्रेणी के अनुसार उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Step 7: आवेदन पत्र की जांच करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें और प्रिंट-आउट सेव कर ले।