APSFC Recruitment 2023 Notification Out Apply Online for 20 Assistant Manager Posts

APSFC Recruitment 2023 Notification Out Apply Online for 20 Assistant Manager Posts

APSFC Recruitment 2023: आंध्र प्रदेश राज्य फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर के फाइनेंस, टेक्निकल, लॉ समेत 20 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए APSFC Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है, आंध्र प्रदेश के जो भी कैंडिडेट सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं उन युवाओं के लिए APSFC भर्ती 2023 के असिस्टेंट मैनेजर पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए एक सुनहरा मौका है, एपीएसएफसी भर्ती 2023 के असिस्टेंट मैनेजर पदों पर ऑनलाइन आवेदन 31 मई से लेकर 30 जून 2023 तक जारी रहेंगे, सरकारी जॉब ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Finance10
2Technical05
3Law05

APSFC Recruitment 2023 Notification Out

आंध्र प्रदेश राज्य फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की ओर से हाल ही में असिस्टेंट मैनेजर के 20 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 31 मई 2023 को APSFC की ऑफिशल वेबसाइट @esfc.ap.gov.in पर APSFC Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है, एपीएसएफसी भर्ती 2023 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट APSFC की ऑफिशियल वेबसाइट को 31 मई से लेकर 30 जून 2023 तक विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, अधिसूचना चेक करने के लिए नीचे Notification Download लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationAPSFC
Post NameAssistant Manager
Total Posts20
Job LocationAndhra Pradesh
Advt. No.No
Opening Date 31/05/2023
Last Date Apply30/06/2023
Online Test Date July 2023
Salary₹35,000/- 
SelectionOnline Test
Interview
NotificationDownload

APSFC Recruitment 2023 Eligibility

असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से पदों के अनुसार CA (Inter) or CMA (Inter) or MBA or PGDM या B.Tech में 60% अंकों के साथ मैकेनिकल सिविल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन या बिजनेस लॉ या कमर्शियल लॉ में 55% अंकों के साथ ग्रैजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, असिस्टेंट मैनेजर पदों पर कैंडिडेट की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना 1 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम आयु में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 1 May 2023
Minimum Age21 years
Maximum Age30 years

APSFC Recruitment 2023 के असिस्टेंट मैनेजर पदों पर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जनरल ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹590/- जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को ₹354/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1SC/STRs. 354/-
2General / BCRs. 590/-

APSFC Recruitment 2023 Salary

असिस्टेंट मैनेजर भर्ती पदों पर सिलेक्ट कैंडिडेट को हर महीने APSFC की ओर से ₹35,000/- वेतन दिया जाएगा।

APSFC Recruitment 2023 Selection Process

एपीएसएफसी भर्ती 2023 के असिस्टेंट मैनेजर सरकारी जॉब पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा विभाग द्वारा ऑनलाइन टेस्ट जुलाई 2023 में आयोजित कराए जाएगा ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के 130 क्वेश्चन पूछे जाएंगे एग्जाम पेपर 200 अंकों का आयोजित कराया जाएगा और इस एग्जाम को करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा एग्जाम केवल इंग्लिश लैंग्वेज में आयोजित होगा।

APSFC Recruitment 2023 Syllabus
SubjectMarksTime
Professional Knowledge14060 min
Reasoning1515 min
Quantitative Aptitude1515 min
English1515 min
General & Financial Awareness1515 min
Total200120 min

How to Apply Online APSFC Recruitment 2023

✔ सबसे पहले APSFC की ऑफिशल वेबसाइट @esfc.ap.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Career ➡️ Assistant Manager Apply Online link पर क्लिक करें।

✔ न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा फॉर्म में बेसिक डिटेल दर्ज करें Save & Next पर क्लिक करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें फिर Save & Next पर क्लिक करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।

✔ कैंडिडेट कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर कैंडिडेट प्रिंट आउट सेव कर ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick  newicon
Official NotificationDownload
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon