APSC Recruitment 2023 Apply Online for Chemical Examiner Posts

APSC Recruitment 2023 Apply Online for Chemical Examiner Posts

APSC Recruitment 2023: असम लोक सेवा आयोग द्वारा उत्पाद शुल्क विभाग में रासायनिक परीक्षक (आबकारी) Chemical Examiner (Excise) के 1 पद पर ऑनलाइन आवेदन के लिए APSC भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पात्र उम्मीदवार APSC Chemical Examiner online form प्रस्तुत करने के लिए  APSC Recruitment की आधिकारिक वेबसाइट apscrecruitment.in को विजिट कर 26 अक्टूबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

APSC Recruitment 2023 Notification Out

असम लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में 20 अक्टूबर 2023 को APSC Recruitment 2023 Notification के मुताबिक उत्पाद शुल्क विभाग में केमिकल एग्जामिनर के 01 पद पर भारत के पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, केमिकल एग्जामिनर के भर्ती पद पर Assam Public Service Commission द्वारा चयन इंटरव्यू और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के आधार पर कर जाएगा चयनित उम्मीदवार को Pay Band- 4 के अनुसार हर महीने ₹30,000 से ₹1,10,000/-  + Grade Pay ₹13,300 के साथ सैलरी दी जाएगी, APSC Chemical Examiner online form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है। 

DepartmentAPSC
Post NameChemical Examiner (Excise)
Total Posts01
Advt. No.27/2023
Opening Date26 Oct 2023
Last Date Apply25 Nov 2013
Salary₹30,000- ₹1,10,000/-
SelectionInterview
Official Websitehttps://apsc.nic.in

APSC Recruitment 2023 Qualification

APSC भर्ती 2023 के Chemical Examiner (Excise) पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.Sc. रसायन विज्ञान में डिग्री या M.Sc. देश या विदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोरेंसिक साइंस और क्रिमिनोलॉजी में डिग्री और साथ ही उप रासायनिक परीक्षक (उत्पाद शुल्क) पद के रूप में काम से कम 5 साल का सेवा अनुभव होना अति आवश्यक है,  उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

APSC Recruitment 2023 Application Fee

Assam Recruitment 2023 Online Form Fee जनरल वर्ग के युवाओं को ₹250+ प्रोसेसिंग फीस ₹40 और 18% GST शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹150+ प्रोसेसिंग फीस ₹40 और 18% GST चार्ज जमा कराना होगा जबकि BPL  उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है लेकिन प्रोसेसिंग फीस ₹40 और 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा।

CategoryOnline Form FeeProcessing Fee
General₹250+ 18% GST₹40
SC/ST/OBC₹150+ 18% GST₹40
BPLNil, 18% GST₹40

APSC Chemical Examiner Salary

उत्पाद शुल्क विभाग, असम में Chemical Examiner (Excise) के पद पर चयनित उम्मीदवार को विभाग की ओर से हर महीने Pay Band- 4 के अनुसार  ₹30,000 से लेकर ₹1,10,000 प्लस ग्रेड पे ₹13,300 के साथ सैलरी दी जाएगी। 

How To Apply Online APSC Recruitment 2023

Step 1: सबसे पहले असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।  

Step 2: होम पेज पर Recruitment Advertisements Link पर क्लिक करें। 

Step 3:  भर्ती विज्ञापन पेज पर Chemical Examiner (Excise) Apply लिंक पर क्लिक करें।    

Step 4: जो आवेदक पहले से ही One Time Registration कर चुके हैं, वे  लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step 5: वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए Register Link पर क्लिक करें। 

APSC Recruitment 2023 Apply Online for Chemical Examiner Posts
APSC Recruitment 2023

Step 6:  अकाउंट क्रिएट करने के लिए आवेदक पर्सनल डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, एड्रेस इसके बाद Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक कर भेजे गए मोबाइल नंबर पर OTP को दर्ज करें।    

Step 7: ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।

Step 8: आवेदन ऑनलाइन फॉर्म शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क कैटेगरी के अनुसार भुगतान करें। 

Step 9: फाइनली ऑनलाइन फॉर्म की जांच करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रिंट-आउट से करें। 

इस प्रकार आप ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं, हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा APSC भर्ती 2023 से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही अपडेट के लिए WhatsApp Channel को फॉलो करें।

APSC Online Form Direct Link
Apply OnlineRegisterLog in
Official NotificationDownload 
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people