APSC Manager Recruitment 2023

APSC Manager Recruitment 2023 Apply Online for 109 Posts of Assistant Manager & Junior Manager

APSC Manager Recruitment 2023: असम लोक सेवा आयोग द्वारा असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (AEGCL) के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) और जूनियर मैनेजर  (Junior Manager) के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए APSC Notification 2023 जारी कर दिया है, आयोग द्वारा असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल समेत 18 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जबकि जूनियर मैनेजर के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, IT समेत 91 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, एपीएससी भर्ती 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Assistant Manager Electrical10
2Assistant Manager Mechanical01
3Assistant Manager Civil07
4Junior Manager Electrical77
5Junior Manager Mechanical08
6Junior Manager Civil04
7Junior Manager IT02
Total109

APSC Recruitment 2023 Notification Out

असम लोक सेवा आयोग (APSC) की ओर से असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर के विभिन्न खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 28 अप्रैल 2023 को APSC की ऑफिशल वेबसाइट @apsc.nic.in पर APSC Notification 2023 जारी कर दिया है, APSC की ओर से APSC Assistant Manager Recruitment 2023 के 18 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 11 मई 2023 से शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2023 निर्धारित की गई है।

जबकि APSC Junior Manager Recruitment 2023 के 91 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 मई 2023 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023 निर्धारित की गई है, जो भी योग्य कैंडिडेट ऑफिशल नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करना चाहते हैं वे  नीचे नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationAPSC
Post Name        Assistant Manager
Junior Manager
Total Posts        109
Job LocationAssam
Advt. No.13 & 14/2023        
Application Start11-12 May 2023
Last Date Apply        10-11 June 2023
Selection ProcessInterview
NotificationDownload
Download

APSC Manager Recruitment 2023 Eligibility

एपीएससी मैनेजर भर्ती 2023 के सहायक मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फुल टाइम B.E/B.Tech  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग में 50% से लेकर 60% अंकों के साथ पास आउट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जूनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास फुल टाइम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग, डिप्लोमा में 50% से 60% अंकों के साथ योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

APSC Recruitment 2023 Age Limit

असम भर्ती 2023 की असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 1/01/2023
Minimum Age21 years
Maximum Age38 years

ये भी पढ़ें

APSC Online Form Fee जनरल वर्ग के युवाओं को ₹250 + प्रोसेसिंग फीस ₹40 और 18% GST शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹150 + प्रोसेसिंग फीस ₹40 और 18% GST चार्ज जमा कराना होगा जबकि BPL और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है लेकिन प्रोसेसिंग फीस ₹40 और 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा।

CategoryOnline Form FeeProcessing fee
General₹250+ 18% GST₹40
SC/ST/OBC/MOBC₹150+ 18% GST₹40
BPL18% GST₹40
PwBD18% GST₹40

APSC Manager Recruitment 2023 Salary

एपीएससी मैनेजर भर्ती 2023 के असिस्टेंट मैनेजर पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा PAY Scale के अनुसार ₹37,300/- से लेकर ₹1,12,000/- +  Grade Pay  ₹14,200/- सैलरी दी जाएगी, जूनियर मैनेजर पदों पर सिलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने PAY Scale के अनुसार हर महीने ₹25,000/- से लेकर ₹92,000/- + Grade Pay ₹12,100/- सैलरी दी जाएगी।

Post NameSalaryGrade Pay
Assistant Manager₹37,300/- to ₹1,12,000/-₹14,200/-
Junior Manager₹25,000/- to ₹92,000/-₹12,100/-

How to Apply Online APSC Recruitment 2023

✔ सबसे पहले APSC की ऑफिशल वेबसाइट @apsc.nic.in को विजिट करें।

✔ Recruitment Advertisements लिंक पर क्लिक करें।

✔ पोस्ट वाइज जूनियर/ असिस्टेंट मैनेजर Apply Link पर क्लिक करें।

✔ अब आपके सामने APSC Online Recruitment Portal ओपन होगा।

✔ अब आपको Register link पर क्लिक करना है।

Screenshot 2023 05 14 131444
APSC Recruitment 2023 Registration

✔ रजिस्टर फॉर्म में बेसिक जानकारी दर्ज कर अकाउंट क्रिएट करें।

Screenshot 2023 05 14 131812
APSC Manager Recruitment 2023

✔ ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट निकलवा ले।  

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
NotificationDownload
Download
Official websiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
APSC Manager Recruitment 2023 Notification Out?

असम लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर के 109 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

How to Apply Online APSC Recruitment 2023?

एपीएससी भर्ती 2023 के असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए संपूर्ण जानकारी को सीधा लिंक प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people