APPSC Assistant Professor Recruitment 2023 एपीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2023 के 3220 पदों पर निकली बंपर भर्ती

APPSC Assistant Professor Recruitment 2023: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी (APPSC) ने Higher Education AP राज्य की 18 विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, लेक्चरर सहित 3200 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 4 नवंबर 2023 को Higher Education AP की आधिकारिक वेबसाइट पर Andhra University faculty Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, जो भी योग्य उम्मीदवार आंध्र यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती 2023 के असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, लेक्चरर सहित 3220 पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Higher Education AP की आधिकारिक वेबसाइट recruitments.universities.ap.gov.in के माध्यम से 20 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं और 27 नवंबर तक भरे हुए फॉर्म डाक के माध्यम से विश्वविद्यालय में ऑफलाइन जमा करना होगा।

Andhra University faculty Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Assistant Professor1629
2Associate Professor654
3Professor415
4Lecturer220
5Backlog Posts278

APPSC Assistant Professor Recruitment 2023 Overview

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग, आंध्र प्रदेश राज्य के 18 विश्वविद्यालय में 3220 पदों के लिए एपीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, AU faculty Recruitment 2023 के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹57,700 से लेकर ₹2,18,200 वेतन दिया जाएगा, APPSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन एंड अप्लाई लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।

OrganizationAndhra Pradesh Public Service Commission
DepartmentHigher Education AP
Post NameAssistant Professor, Associate Professor, Professor, Lecturer
Total Posts3,220
Online Registration30th Oct to 20th Nov 2023 
official websiterecruitments.universities.ap.gov.in

How to apply online APPSC Assistant Professor Recruitment 2023

Step 1: सबसे पहले Higher Education AP की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें।

Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर Notifications लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना को एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढ़े।

Step 3: अप्लाई करने के लिए पोस्ट वाइज Apply लिंक पर क्लिक करें।

APPSC Assistant Professor Recruitment 2023
APPSC Assistant Professor Recruitment 2023

Step 4: न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Registration लिंक पर क्लिक करें।

Step 5: रजिस्ट्रेशन फॉर्म मेंआवेदक डीटेल्स और पासवर्ड साइज फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।

Andhra University faculty Recruitment 2023
Andhra University faculty Recruitment 2023

Step 6: श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Step 7: अंत में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट से करें।

Apply OnlineRegisterLog In
NotificationDownload 
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people