AP High Court Recruitment 2022

High Court Recruitment 2022 आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती 2022 के 3,673 पदों पर निकली भर्ती

AP High Court Recruitment 2022: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की तरफ से AP High Court Notification 2022 जारी कर दिया है, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के 3,673 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिस जारी किया गया है, जो भी योग्य उम्मीदवार आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि Andhra Pradesh High Court की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आप 29 अक्टूबर 2022 से लेकर 11 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा की जानकारी के लिए आगे पढ़े।

Andhra Pradesh High Court has issued AP High Court Notification 2022, according to the notification issued by Andhra Pradesh High Court, notice has been issued for online application for 3,673 posts of AP High Court Recruitment 2022, whichever is eligible. Candidates who want to apply for Andhra Pradesh High Court posts, let them know that by visiting the official website of Andhra Pradesh High Court, you can apply online for these posts from 29 October 2022 to 11 November 2022.

AP High Court Recruitment 2022

S.NoPost NamePost
1कार्यालय अधीनस्थ (जिला न्यायालयों के लिए)1,520
2जूनियर असिस्टेंट681
3प्रोसेस सर्वर439
4कॉपिस्ट (जिला न्यायालयों के लिए)209
5टाइपिस्ट (जिला न्यायालयों के लिए)170
6फील्ड असिस्टेंट158
7कार्यालय अधीनस्थ (आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, सीधी भर्ती)135
8आशुलिपिक ग्रेड-III114
9परीक्षक112
10कॉपिस्ट20
11ड्राइवर (हल्का वाहन)20
12टाइपिस्ट16
13असिस्टेंट14
14परीक्षक13
15सहायक अनुभाग अधिकारी13
16कंप्यूटर ऑपरेटर11
17अनुभाग अधिकारी/न्यायालय अधिकारी/जांच अधिकारी/लेखा अधिकारी09
18रिकॉर्ड असिस्टेंट09
19ड्राइवर08
20ओवरसियर01
21असिस्टेंट ओवरसियर01
Total3,673

AP High Court Recruitment 2022 Eligibility

एपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 ‘AP High Court Recruitment 2022’ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास आउट की मार्कशीट और इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों पर न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

AP High Court Notification 2022

AP High Court Recruitment 2022 Application Fee

आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन शुल्क ₹400 से लेकर ₹800 निर्धारित किया गया है आपको बता दें कि सामान्य वर्ग (GEN/OBC) के उम्मीदवारों के लिए ₹800 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (SC/ST) उम्मीदवारों को ₹400 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा Andhra Pradesh High Court के पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने उच्च न्यायालय की तरफ से पदों के अनुसार ₹57,100 से लेकर ₹1,47,760 मंथली वेतन दिया जाएगा।

AP High Court Recruitment 2022 Important Documents
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

ये भी पढ़ें

How to Apply for AP High Court Recruitment 2022
  • सबसे पहले आपको नीचे Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • होम पेज पर New Registration(OTPR) लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जनरल डिटेल्स और कैप्चा कोड दर्ज कर रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको OTPR ID, Date of Birth और कैप्चा कोड दर्ज कर Login करना है।
  • अब आपको Application Form पर क्लिक करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में बिल्कुल सही जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • फिर आपको पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने हैं।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

AP High Court Notification 2022👇
Typist
Copyist
Driver
Examiner
Field Assistant
Junior Assistant
Process Server
Record Assistant
Office Subordinate
Stenographer Grade-III
AP High Court Recruitment 2022 Useful Important Link
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now
AP High Court Notification 2022 Out?

आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती पदों के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।

How to Apply for AP High Court Recruitment 2022?

एपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।