Kangana Ranaut के शो Lock upp में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है. टीवी एक्टर Ali Merchant होंगे ‘लॉकअप’ के नए कैदी। लाइव स्ट्रीमिंग में अली मर्चेंट की एंट्री को दिखाया गया है। यह एपिसोड आज आएगा। अली मर्चेंट सारा खान के एक्स हसबैंड ‘sara khan ex husband’ हैं। वह शो के 14वें कैदी होंगे। शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं ताकि दर्शक जुड़े रहें। शो को करीब दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। अब तक 2 लोग बाहर हो चुके हैं। दोनों टीमों के सदस्यों की अदला-बदली भी की गई है। अली मर्चेंट अब किस टीम में होंगे यह तय नहीं हुआ है।
Kangana Ranaut के Lock Upp शो में Ali Merchant की एंट्री।
अली मर्चेंट की एंट्री का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। वह जेलर के गेटअप में घुस जाता है। उन्हें देखकर परिजन सहम गए। अली मर्चेंट जैसे ही अपने चेहरे से मास्क हटाते हैं, वहां मौजूद Sara Khan वहां से चली जाती हैं और किचन में काम करने लगती हैं। जबकि अली मर्चेंट अन्य सदस्यों से हाथ मिलाते हैं।
View this post on Instagram
अली मर्चेंट को देखकर सारा खान खुश नहीं दिख रही हैं। देखना होगा कि इससे उनका खेल प्रभावित होता है या नहीं। अली मर्चेंट ने शो में जाने से पहले सारा के बारे में कहा था, ‘मुझे लगता है कि शो का यही फॉर्मेट है जहां वो भी हैं. मुझे लगता है कि वह सकारात्मक दिखेगी।
- Andhra Pradesh Board of Intermediate Education के 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम रद्द।
- The Kashmir Files देखकर जब सिनेमाहाल्स में चीखे कश्मीरी पंडित तो लोगों का कलेजा फट गया।
सारा और अली ने साल 2010 में एक साथ ‘बिग बॉस 4’ में हिस्सा लिया था। उन्होंने बिग बॉस के घर में शादी की थी। हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. सारा के माता-पिता ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि दोनों ने 2008 में शादी की थी लेकिन जब उन्हें चैनल से पैसे मिले तो उन्होंने फैसला किया कि वे शो में शादी करेंगे।