Vimal Elaichi Akshay Ad: इस वक्त अक्षय कुमार से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है अक्षय विमल पान मसाला ‘Vimal Elaichi Ad’ कंपनी का विज्ञापन करने के लिए माफी मांगी है, अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है मुझे माफ कर दीजिए मेरे फैंस और शुभचिंतकों मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बुरी तरह से प्रभावित किया है जबकि ना ऐसा हुआ है वरना ऐसा होगा कि मैं तंबाकू का प्रचार करूं आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं सिर्फ विमल इलायची ‘Vimal Elaichi Ad’ के साथ था।
लेकिन अब मैंने पूरी विनम्रता के साथ अपने कदम पीछे हटाने का फैसला किया है मैंने इस विज्ञापन से मिली पूरी फीस को अच्छे काम के लिए दान देने का फैसला लिया है ब्रांड कानूनी अवधि तक इस विज्ञापन का प्रसारण जारी रख सकता है क्योंकि मैंने इसके लिए कांटेक्ट साइन किया था लेकिन मैं आपसे इस बात का वादा करता हूं कि भविष्य में कुछ भी करने से पहले मैं बहुत सावधान रहूंगा मैं इसके लिए हमेशा आपसे प्यार और शुभकामनाएं मांगता हूं।
Akshay Kumar Vimal Elaichi Ad
दरअसल अक्षय कुमार ने पिछले दिनों ही अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल इलायची का ऐड ‘Akshay Kumar Vimal Elaichi Ad’ किया था जबकि विमल पान मसाला बेचने वाली कंपनी है इसलिए लोगों ने अक्षय को खूब ट्रोल क्या क्योंकि वह तंबाकू के हमेशा खिलाफ रहे हैं लोगों को इस बात पर हैरानी हो रही थी कि अक्षय किसी तंबाकू बेचने वाली कंपनी के साथ कैसे जुड़ सकते हैं।
- Rajasthan University Time Table 2022 राजस्थान विश्वविद्यालय का टाइम टेबल जारी।
- Akshay ने Vimal का Ad क्यों किया ये सच सुनकर नफरत हो जाएगी।
- प्रियंका ने बेटी का नाम रखा Malti Marie मतलब जानकर हैरान रह जाएंगे।
हालांकि ऐड को आए हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए और ट्रोल होने के बाद अक्षय को अपनी गलती का एहसास हो गया आपको यह भी बता दें कि इस से पहले अमिताभ बच्चन ने भी कमला पसंद इलायची का ऐड ‘Vimal Elaichi Ad’ किया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें भी ट्रोल किया था तब अमिताभ ने भी फीस वापस कर उस ऐड को बंद करवा दिया था अब देखते हैं कि शाहरुख और अजय देवगन इस पर क्या कदम उठाते हैं।