Akshay kumar Vimal Ad: गुटखा बेचने वाली कंपनी विमल के साथ अक्षय कुमार क्यों जुड़ गए इसे लेकर एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है यकीन मानिए यह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि गुटखा बनाने वाली कंपनी ने ऐसा क्या ऑफर दिया जो अक्षय कुमार इसके साथ काम करने के लिए राजी हो गए अक्षय कुमार हमेशा शराब बीड़ी गुटके तंबाकू के खिलाफ रहे हैं लेकिन अक्षय कुमार एक ऐसी कंपनी के साथ जुड़ गए हैं जो गुटका बनाती है।
Akshay kumar Vimal Ad क्यों किया
हालांकि अक्षय इस बात को जानते थे कि उनके इस विज्ञापन को देखकर लोग भड़क जाएंगे लोगों ने ट्रोल भी करेंगे लेकिन इसके बावजूद भी अक्षय इस कंपनी के साथ जुड़ गए बॉलीवुडहंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताए हैं शुरुआत में अक्षय इलायची ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए राजी नहीं थे उन्हें कुछ हिचकिचाहट थी लेकिन जब बड़ी राशि का चेक उनके सामने ऑफर हुआ तो वह इसके लिए ना नहीं कर सके।
- Cristiano Ronaldo के Son की गर्भ में ही Died हो गई।
- KGF Chapter 2 Box Office Collection Worldwide Day 6
हालांकि विमल के साथ जुड़ने के लिए अक्षर को कितनी मोटी रकम दी गई इस बात का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताएं यही जा रहा है कि इलायची ऐड करने के लिए सबसे ज्यादा मोटी रकम अभी तक सलमान खान और अक्षय कुमार को ही मिली है अक्षय कुमार इससे पहले बाबा इलायची के ब्रांड इन्वेस्टर रह चुके हैं क्योंकि ये कंपनी गुटका नहीं बनाती थी लेकिन अब लोग अक्षय कुमार को विमल विज्ञापन ‘akshay kumar in vimal ad’ के लिए ट्रोल कर रहे हैं।