Bollywood News: झगड़े के बाद अक्षय कुमार आखिरकार मानकर कपिल शर्मा शो पर पहुंच गए हैं पिछले दिनों ही कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच बड़ा विवाद हो गया था अक्षय अपने फिल्म सतरंगी रे को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे इस दौरान कपिल ने अक्षय के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाले इंटरव्यू को लेकर पंच कस दिया था अक्षय ने इस वाले हिस्से को कट करने के लिए कहा था।
झगड़ा भूलकर कपिल के शो पर लौटे Akshay
इस हिस्से को टीवी पर तो नहीं दिखाया गया लेकिन कपिल ने इस क्लिप को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर दिया देखते ही देखते ही क्लिप वायरल हो गई जिसके बाद अक्षय कुमार और पीएम मोदी ‘Akshay Kumar and PM Modi’ का बहुत मजा कराया गया इस बात से अक्षय काफी गुस्सा हो गए इसके लिए उन्होंने कपिल की टीम को बाकायदा नोटिस भेजकर पूछा कि उनके मना करने के बावजूद इस क्लिप को शेयर क्यों किया इस बात पर खूब लगा हुआ तो कपिल ने खुद अक्षय से माफी मांगी।
कपिल ने बाकायदा एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार से इस विवाद पर बात करके मामला सुलझा लिया है उस विवाद के बाद आप पहली बार अक्षय कुमार अपनी फिल्म बच्चन पांडे ‘Bachchan Pandey’ का प्रमोशन करने Kapil Sharma Show पर पहुंचे अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस, कीर्ति सेनन और अरशद वारसी भी Kapil Sharma Show पर नजर आएं कुछ देर पहले ही कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे हैं।
- गुब्बारे बेचने वाली लड़की की बदली किस्मत रातों रात बन गई स्टार
- Katrina Kaif के ऊपर सास ने लुटाया खूब प्यार, Vicky Kaushal ने शेयर की तस्वीर।
कपिल अक्षय को अपना बड़ा भाई मानते हैं उस गलती की वजह से कपिल काफी शर्मिंदा हुए थे लेकिन आप दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है और दूसरी तरफ कपिल ने भी इस क्लिप को अपने यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिया है।