Air Force Agniveer Non-Combatant Recruitment 2022

Air Force Agniveer Recruitment 2022 एयरफोर्स अग्निवीर नॉन कंबटेंट भर्ती 2022 के लिए 10वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

Air Force Agniveer Non Combatant Recruitment 2022: भारतीय वायु सेना अग्निवीर पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2022 के अनुसार अग्निवीर वायु नॉन कंबटेंट AGNIVEERVAYU NON-COMBATANT पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो भी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर ऑफलाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन 16 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेंगे एयरपोर्ट अग्निवीर भर्ती 2022 के पदों से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Air Force Agniveer: भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 के अग्निवीर नॉन कंबटेंट AGNIVEERVAYU NON-COMBATANT पदों पर जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर ऑल इंडिया के सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं इन पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है जिन उम्मीदवारों का जन्म 31 दिसंबर 1999 से लेकर 23 जून 2005 के मध्य का है वह उम्मीदवार एयरफोर्स अग्निवीर नॉन कंबटेंट भर्ती 2022 के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Air Force Agniveer Recruitment 2022

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा आप बिना आवेदन शुल्क के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको बता दें कि ऑफलाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा एप्लीकेशन फॉर्म नीचे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं इन पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर करा जाएगा।

  1. Written Exam: 20 Marks
  2. Stream Proficiency Test: 30 Marks
  3. Physical Fitness Test: Qualifying
  4. Medical Examination: Fit/Unfit

Written Exam

SubjectMarks
General English10
General Knowledge 10

Physical Fitness Test: उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा और नीचे दिए गए टेस्टों को करने के लिए 1 मिनट का समय दिया जाएगा।

TestMax Time Period
10 Push-ups1 Minute
10 Sit-ups1 Minute
20 Squats1 Minute

Air Force Agniver Recruitment 2022 Salary

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 के अग्निवीर नॉन कंबटेंट पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने ₹30000 सैलरी दी जाएगी इसी प्रकार 4 साल तक अग्निवीर मैं काम करने पर आपको ईयर वाइज सैलरी बढ़ा दी जाएगी यानी आपकी 1 साल से लेकर 4 साल तक ₹30000 से लेकर ₹40000 सैलरी दी जाएगी और भी कई बेनिफिट्स आपको इसमें मिलेंगे नौकरी के 4 साल पूरे हो जाने के बाद आपको सरकार की तरफ से यानी Seva Nidhi Package भी दिया जाएगा जो करीब ₹10 लाख से अधिक का होगा। 

S.NoYearPackage (Monthly)
11st Year₹30,000/-
22nd Year₹33,000/-
33rd Year₹36,000/-
44th Year₹40,000/-
Exit after 4 yearsSeva Nidhi Package ₹10.04 Lakhs

How to Apply for Air Force Agniveer Non Combatant Recruitment 2022

उम्मीदवारों को सबसे पहले भारतीय वायु सेना की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है उसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन फॉर्म प्रोवाइड कराया गया है उसे प्रिंट आउट करवा कर निकलवा ले उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भी पूछी गई सभी जानकारियों को बिल्कुल ध्यान पूर्वक सही दर्ज करना है फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर करने हैं अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स अटैच करने हैं अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को लिफाफे में डाल कर ऑफिशल पते पर लास्ट डेट के पहले भेजना है, ऑफिसर पते की जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में प्रोवाइड करा दी गई है वहां से आप इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Air Force Agniveer Recruitment 2022 Important Link
Application FormClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now

Air Force Agniveer Non Combatant Recruitment 2022 Application Form Download?

एयरफोर्स अग्निवीर नॉन कंबटेंट भर्ती 2022 के पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म यहां से डाउनलोड करें। 

How to Apply for Air Force Agniveer Non Combatant Recruitment 2022?

एयरफोर्स अग्निवीर नॉन कंबटेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म प्रोवाइड करा दिया है।