Agneepath Scheme

Agneepath Scheme 2022 अग्निपथ योजना भर्ती से जुड़े नए नियम जाने

Agneepath Scheme:  भारतीय सेना में भर्ती के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं केंद्र सरकार द्वारा कल 14 जून 2022 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना भर्ती की शुरुआत की गई है आपको बता दें कि अग्निपथ योजना भर्ती के माध्यम से भारत के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका दिया जाएगा। 

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है भारतीय सेना भर्ती के लिए सरकार की ओर से अग्निपथ योजना भर्ती लॉन्च करी गई है इसी मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके तहत सेना में 4 साल के लिए अग्निवीरों का यानी युवाओं की भर्तियां करी जाएगी और सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसतन कम उम्र करने के उद्देश्य को उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस समय सेना की औसतन उम्र 32 वर्ष है इसे अगले कुछ सालों में 26 वर्ष करने का प्रयास करेगी सरकार इस योजना के मुख्य उद्देश्य रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार का प्रयास रहेगा।

अग्निपथ योजना / Agneepath Scheme

  • अग्निपथ योजना भर्ती के तहत भारत के युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती करा जाएगा और उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिलेगा।
  • 4 साल के बाद लगभग 75% सैनिकों की ड्यूटी को मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र वालों से सहायता दी जाएगी।
  • लेकिन 25% जवानों को 4 साल बाद भी भारतीय सेना में सेवा करने के लिए मौका दिया जाएगा आपको बता दें कि यह मौका दिया जाएगा जब उन्हें उस समय भारतीय सेना की तरफ से कोई भर्ती निकली हो उस समय 25% जवानों को भारतीय सेना में फिर से देश की सेवा करने का मौका मिल सकेगा।
  • अग्नीपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को नई तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • 4 साल बाद भारतीय सेना नौकरी छोड़ने वालों पर युवाओं को सेवा निधि पैकेज सरकार की तरफ से दिया जाएगा जो 11.71 लाख रुपए रहेगा।
  • अग्निपथ योजना के तहत हर साल 46000 अग्निवीरों की भर्ती करी जाएगी।
  • इस योजना में अग्निवीरों को हर साल ₹30000 मंथली सैलरी दी जाएगी इसे हर साल बढ़ाकर 4 साल तक ₹40000 मंथली वेतन कर दिया जाएगा।
  • अग्निपथ योजना भर्ती के तहत महिला पुरुष दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Agneepath Scheme Recruitment 2022 Details

  • एक परिवर्तनकारी योजना:

राष्ट्र

• अनेकता में एकता पर आधारित राष्ट्रीय एकीकरण के लक्ष्य के साथ सभी क्षेत्रों की महिलाओं सहित युवाओं को समान अवसर

• सिविल सोसायटी में सैन्य लोकाचार वाले सशक्त, अनुशासित और कुशल युवाओं के माध्यम से राष्ट्र का निर्माण

सशस्त्र बल

• बदलती परिस्थितियों व जरुरतों के अनुकूल ऊर्जावान, सशक्त, विविध एवं अधिक प्रशिक्षित युवाओं के साथ युद्ध की बेहतर तैयारी

• कठोर एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के जरिए सर्वश्रेष्ठ युवाओ का चयन

• युवा ऊर्जा और अनुभव के समुचित संतुलन वाले युवा प्रतिभा का चयन

• स्किल इंडिया का लाभ उठाते हुए तकनीकी संस्थानों के युवाओं को अवसर

व्यक्ति

• युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के सपने को पूरा करने का सुनहरा अवसर

• सैन्य अनुशासन, प्रेरणा, कौशल और शारीरिक फिटनेस को आत्मसात करने में युवा सक्षम बनेंगे

• बेहतरीन स्किल्स, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा/उच्चतर शिक्षा/क्रेडिट के जरिए आसानी से समाज से जुड़ने में सक्षम होंगे

• अच्छा वित्तीय पैकेज युवाओं को अन्य नागरिकों की तुलना में अधिक व्यवस्थित एवं जिम्मेदार बनाएगा वर्षों के सैन्य प्रशिक्षण, टीम निर्माण क्षमता, लोकाचार और भाईचारे की भावना वाले आत्मविश्वास से भरे बेहतर नागरिकों का निर्माण

• एक अग्निवीर का रिज्यूमे इतना अनूठा होगा कि वो भीड़ में भी सबसे अलग नज़र आएगा

Rajasthan Free Mobile Yojana 2022

अग्निपथ योजना मुख्य विशेषताएं

• अग्निपथ योजना पर आधारित भर्ती का मॉडल
• अग्निवीर के तौर पर सशस्त्र बलों में सेवा करने का सुनहरा अवसर
• पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्ती
• चार साल का कार्यकाल
• आकर्षक मासिक वेतन और “सेवा निधि” पैकेज
• स्थायी भर्ती के लिए आवेदन का 100% अवसर
• योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर, चार साल के बाद केंद्रीय, पारदशी, कड़ी प्रक्रिया के जरिए 25% अग्निवीरों का चयन

अग्निपथ योजना भर्ती पात्रता

  • आवेदकों के लिए आयु सीमा 171/2 से 21 वर्ष तक
  • भर्ती सेवा संबंधित अधिनियम के तहत उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि सहित चार साल की सेवा अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा
  • भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं
  • प्रशिक्षण मौजूदा प्रशिक्षण केंद्रों में कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
  • पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक के विभिन्न इलाकों में,जल, थल या वायु में राष्ट्र की सेवा का अवसर

अग्निपथ योजना वित्तीय पैकेज
  • कुल वार्षिक पैकेज प्रथम वर्ष का पैकेज – लगभग ₹476 लाख चौथे वर्ष में लगभग ₹6.92 लाख तक की बड़ोतरी
  • भत्ते जोखिम और कठिनाई संबंधित एवं अन्य भत्ते, जो लागू हो
  • सेवा निधि प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा
  • सरकार द्वारा समान राशि का योगदान किया जाएगा
  • चार वर्षों के बाद लगभग ₹11.71 लाख की राशि मिलेगी, जो आयकर से मुक्त होगी
  • मृत्यु पर मुआवजा ₹48 लाख का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर
  • सेवा के दौरान मृत्यु होने पर ₹44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि
  • सेवा निधि घटक समेत चार साल तक के अप्रयुक्त हिस्से का भुगतान
  • अपंगता की स्थिति में मुआवजा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा
  • दिव्यांगता के लिए क्रमश: ₹44/25/15 लाख 50%/75%/100% की एकमुश्त अनुग्रह राशि

कार्यकाल पूरा होने पर

  • चार साल पूरे होने पर सभी उम्मीदवार सेवा निधि के हकदार होंगे
  • प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र और उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान

स्क्रीनिंग का मूल्यांकन

  • सेंट्रलाइज्ड पारदर्शी स्क्रीनिंग, योग्यता और सेवा के दौरान प्रदर्शन के आधार पर आंकलन
  • 100% अग्निवीर नियमित कैडर में भर्ती के लिए अपनी स्वेच्छा से आवेदन कर सकते हैं

चयन

  • एक केंद्रीकृत, पारदर्शी और कठोर प्रक्रिया से चयन नियमित कैडर में भर्ती होने पर नियमित सैनिक तौर पर निर्धारित वेतन। मौजूदा नियमों के अनुसार पेंशन

अग्निपथ योजना के नए नियम क्या है?

अग्निपथ योजना के नए नियम पढ़ने के लिए आपको हमारा पोस्ट पढ़ना होगा।

अग्निपथ योजना का शुभारंभ कब हुआ?

अग्निपथ योजना का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 14 जून 2022 को किया गया।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people