Actor Dilip Kumar की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के चलते Hinduja Hospital में भर्ती |
Actor Dilip Kumar: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ‘Dilip Kumar’ की तबियत अचानक बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें मुम्बई के हिंदुजा अस्पताल ‘Hinduja Hospital’ में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया। डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है।
पत्नी सायरा बानो ने दिलीप कुमार ‘Dilip Kumar’ की अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है। सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और इसी के चलते उन्हें रविवार सुबह साढ़े आठ बजे खार के हिंदुजा अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। आपको बता दें ये एक नॉन को विनोद अस्पताल है। नितिन गोखले की देखरेख में दिलीप कुमार के सारे टेस्ट लिए जाएंगे और उनका इलाज जारी है।
Dilip Sahab has been admitted to non-Covid PD Hinduja Hospital Khar for routine tests and investigations. He’s had episodes of breathlessness. A team of healthcare workers led by Dr. Nitin Gokhale is attending to him.
Please keep Sahab in your prayers and please stay safe.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 6, 2021
आपको बता दें पिछले महीने भी दिलीप कुमार हिंदूजा अस्पताल ‘Hinduja Hospital’ में भर्ती हुए थे। उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि वो रुटीन चैकअप के लिए भर्ती हुए। दिलीप कुमार के स्वास्थ्य कारणों के चलते समय समय पर उनका रूटीन चेकअप होता रहता है। इसके कुछ दिनों बाद सारी रिपोर्ट ठीक आने के बाद एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। आपको बता दे की दिलीप कुमार 98 साल की है।
- Neha Kakkar Birthday: Rohanpreet ने ऐसे किया अपनी प्यारी..
- pearl v puri : ‘नागिन 3’ के एक्टर Pearl V Puri पर लगे नाबालिग से रेप के आरोप,
कोरोना काल के चलते उन्होंने पूरी सावधानी बरती हुई है। पत्नी सायरा बानो दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) का खास ख्याल रखती हैं। इसके साथ ही वो दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट भी हैंडल करती हैं और इसी के जरिए सायरा बानो दिलीप कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं। आपको बता दें कुछ दिनों पहले दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी से अपना ख्याल रखने की अपील की 1 ट्वीट में लिखा गया था सभी लोग सुरक्षित रहिए!