ACP Full Form: आइए जानते हैं, ACP का फुल फॉर्म (ACP Full Form) क्या होता है।
ACP का फुल फॉर्म ‘Assistant Commissioner Of police’ होता है. और हिंदी में एसीपी का फुल फॉर्म (ACP Full Form) ‘असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस’ होता है जिसे भारतीय पुलिस के प्रतिनिधि पदों में से एक माना जाता है और यह सहायता पुलिस आदि अधि रक्षक या पुलिस उपाध्यक्ष डीपीसी रेंक के पुलिस अधिकारी को दे जाने वाला पद होता है. इस पद पर काम करने वाला व्यक्ति को 3 स्टार दिए जाते हैं।
ACP Full Form
A – Assistant / (सहायक)
C – Commissioner / (आयुक्त)
P – Police / (पुलिस)
Assistant Commissioner Of police / सहायक पुलिस आयुक्त
ACP कैसे बने?
अगर आप एसीपी ऑफिसर (ACP Officer) बनना चाहते हैं तो क्या योग्यता होनी चाहिए और आयु लिमिट क्या होनी चाहिए आपको कौन सा एग्जाम देना होगा यह सारी जानकारी हम इस लेख में देंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे ACP होता कौन है सहायक पुलिस आयुक्त कह सकते हैं पुलिस विभाग में IPS रैंक की पोस्ट होती है।
एसीपी बनने के लिए योग्यता
Eligibility to become ACP
- योग्यता – अगर आप किसी भी सब्जेक्ट से क्वालिफिकेशन मैक्सिमम होनी चाहिए ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से आपने आप साइन से है या कॉमर्स से या फिर से आर्ट्स अपने किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है तो ACP बन सकते हैं।
- आयु सीमा – आपकी आयु सीमा 21 साल से लेकर 32 साल रखी गई है।
- शारीरिक आवश्यकताएं – अगर शारीरिक आवश्यकताओं की बात करें तो पुरुष की ऊंचाई 165 CM होना चाहिए यह जनरल कैटेगरी के लिए है महिलाओं की ऊंचाई 150 CM है एसीपी ऑफिसर पुरुष महिला दोनों ही बन सकते हैं।
ACP बनने के दो तरीके होते हैं
- अगर आप ACP बनना चाहते हैं तो आपको IPS ऑफिसर बनना होगा आपको बता दें कि ACP आप डायरेक्ट नहीं बन सकते प्रमोशन के बाद ही आप ACP की पोस्ट ले सकते हैं एसीपी बनने के लिए IPS ऑफिसर बनना होगा इसके बाद आपको प्रमोशन मिलता है जिसके बाद आप ACP बन सकते हैं या आप DCP से भी ACP पद पर पहुंच सकते हैं।
- अगर आप IPS ऑफिसर बनते हैं तो आपको सबसे पहले UPSC यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल एग्जाम देना होगा ये तरीका एसपी बनने का।
- इसके अलावा आप राज्य पुलिस सर्विस ज्वाइन करके भी (ACP Officer) बन सकते हैं। अगर आप IPS या DSP बनते हैं तो आप प्रमोट होते हैं उसके बाद आप ACP बन जाते हैं।
अगर आप आईपीएस बनते हैं तो तो आपको प्रमोट कर दिया जाता है आईएएस बन जाते हैं अगर आप राज्य पुलिस सर्विस ज्वाइन करते हैं तो आईएस पोस्ट पर भर्ती होते हैं और आपका काम अच्छा होता है तो आपको प्रमोशन जल्दी मिल जाता है तब भी आप एसीपी बन जाते हैं। अगर हम दोनों में तो कंपेयर करें तो आईएस की तैयारी कीजिए कम टाइमिंग में एसीपी जल्दी बन सकते हैं अगर आप स्टेट पुलिस ज्वाइन करने के बाद थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है 10 से 15 साल आपके कार्य पर डिपेंड करता है आप कितनी जल्दी प्रमोशन ले लेते हो आप दोनों तरह से एसीपी बन सकते हैं।
- CCC Full Form In Hindi कोर्स क्या है, पूरी जानकारी 2021
- DM Full Form In Hindi का फुल फॉर्म क्या होता है, DM के 20+ फुल फॉर्म
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 ऐसे करें आवेदन ऑनलाइन !
अगर सिलेक्शन प्रोसीजर देखे तो आप जिस तरह से आईपीएस की तैयारी करते हैं वही तैयारी करनी है पहले आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है इसके लिए आपको यूपीएससी के द्वारा सिविल सर्विस एग्जाम देना होगा एग्जाम तीन प्रकार से होता है प्री एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाता है।