AAI Western Region Recruitment 2022

AAI Western Region Recruitment 2022 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वेस्टर्न रीजन में सीनियर, जूनियर असिस्टेंट के 55 पदों पर निकली भर्ती

AAI Western Region Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वेस्टर्न रीजन के असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वेस्टर्न रीजन भर्ती 2022 नोटिस के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिस जारी किया है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वेस्टर्न रीजन में जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के 55 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं  इन पदों पर Airport Authority of India Western Region के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं यानी  महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा के उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

The Airport Authority of India has released the notification for the recruitment of Western Region Assistant posts. According to the Airport Authority of India Western Region Recruitment 2022 notice, Airport Authority of India Western Region has sought online applications for 55 posts of Junior Assistant and Senior Assistant, candidates of Airport Authority of India Western Region can apply for these posts i.e. Maharashtra, Gujarat, Madhya Pradesh, & Goa candidates can apply online for these posts by visiting the official website.

जो भी योग्य उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वेस्टर्न रीजन के जूनियर और सीनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर 15 अक्टूबर 2022 से आवेदन शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2022 तय की गई है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वेस्टर्न रीजन भर्ती 2022 के पदों से जुड़ी योग्यता आवेदन शुल्क उम्र सीमा सैलरी की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है। 

AAI Western Region Recruitment 2022

S.NoPost NamePost
1Senior Assistant (Official Language)06
2Junior Assistant (Human Resources)07
3Senior Assistant (Operations)04
4Senior Assistant (Electronics)03
5Senior Assistant ( Finance)12
6Junior Assistant (Fire Services)23
Total Post55

AAI Western Region Recruitment 2022 Qualification

Post NameQualification
Sr Assistant (Official Language)PG in Hindi/ English + 2 Yrs. Exp
Jr Assistant (HR)Graduate + LMV License + 2 Yrs. Exp
Sr Assistant (Operations)Diploma in ECE + 2 Yrs. Exp
Sr Assistant (Electronics)Graduate + Computer Course + 2 Yrs. Exp
Sr Assistant ( Finance)Graduate +Typing + 2 Yrs. Exp
Jr Assistant (Fire Services)Diploma in Mech./ Automobile/ Fire or 12th Pass + Driving License

AAI Western Region Recruitment 2022 Age Limit

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वेस्टर्न रीजन भर्ती 2022 Airport Authority of India Western Region Recruitment 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गई है आपकी उम्र सीमा की गणना 30 सितंबर 2022 के आधार पर करी जाएगी साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति दीवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें

AAI Western Region Recruitment 2022 Application Fee

एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के जूनियर और सीनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन शुल्क हजार रुपए निर्धारित किया गया है जो कैटेगरी के अनुसार निर्धारित है आपको बता दें कि सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1000 का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि फीमेल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और सर्विसमैन उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा आप बिना आवेदन शुल्क इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

How to Apply for AAI Western Region Recruitment 2022

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट ओपन होगी नीचे आपको Sign-Up/Start ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Personal Details दर्ज कर Submit ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको User Id* और Password* डालकर LOGIN करना है।
  • अब आपको Application Form में जनरल डिटेल्स और योग्यता की जानकारी दर्ज करनी है।
  • अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अब आपको और Other Relevant documents पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने हैं।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • ऐसी ही अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।

AAI Western Region Recruitment 2022 Important Link
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupClick
AAI Western Region Recruitment 2022 Online Application Last Date?

एएआई वेस्टर्न रीजन भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2022 तय की गई है। 

How to Apply for AAI Western Region Recruitment 2022?

एएआई वेस्टर्न रीजन भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।