AAI Recruitment 2023, AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023

AAI Recruitment 2023 एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 140,000

AAI Recruitment 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में कनिष्ठ कार्यपालक (वायु यातायात नियंत्रण) के कल 496 पदों पर आवेदन के लिए 1 नवंबर 2023 को Airport Authority of India की आधिकारिक वेबसाइट पर AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, बैचलर डिग्री पात्रता वाले आवेदक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero को विजिट कर दिनांक 1 नवंबर 2023 से दिनांक 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. Junior Executive ATC के पदों से जुड़ी पात्रता, ऑनलाइन फार्म शुल्क, आयु, सैलरी की जानकारी के साथसाथ ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी नीचे प्रोवाइड कर दी है।

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Overview

DepartmentAirports Authority of India
Name of PostJunior Executive (Air Traffic Control)
Number of Post496
Advt. No.05/2023
Opening Date01.11.2023
Last Date Apply30.11.2023
SalaryRs.40,000- 3% -1,40,000
SelectionOnline Exam
Websitehttps://www.aai.aero

AAI Recruitment 2023 Qualification

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव एटीसी भर्ती 2023 के 496 पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक और गणित के साथ विज्ञान (B.Sc) में 3 वर्ष की फुल टाइम बैचलर डिग्री या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर डिग्री योग्यता के साथ आवेदक के पास कक्षा 10वीं, 12वीं में एक विषय में अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण की हो इसके अलावा अधिक महत्वपूर्ण पत्रताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है।

AAI Recruitment 2023 Age Limit

एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए उम्र सीमा की गणना 30 नवंबर 2023 को आधार मानकर करी जाएगी, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है. जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट है।

AAI Recruitment 2023 Online Form Fee

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जनरल वर्ग के युवाओं को ₹1000 का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड़ के द्वारा किया जाएगा किसी अन्य माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा, तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन को भुगतान में छूट दी गई है।

AAI Junior Executive ATC Salary

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹40,000 से लेकर ₹1,40,000 वेतन के साथ महंगाई भत्ता दिया जाएगा, Junior Executive ATC के पदों के लिए 13 लाख रुपए लगभग वार्षिक CTC रहेगा।

AAI Recruitment 2023 Selection Process

कनिष्ठ कार्यपालक (वायु यातायात नियंत्रण) के पदों के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप की ऑनलाइन परीक्षा यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किया जाएगा ऑनलाइन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है, ऑनलाइन परीक्षा 120 अंकों की आयोजित होगी और इसे करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा एग्जाम हिंदी/इंग्लिश लैंग्वेज में आयोजित कराई जाएगी।

AAI Junior Executive ATC Syllabus 2023
S.NoSubjectMarksTime
PartAEnglish Language20


2 hours
General Intelligence/ Reasoning15
General Aptitude/ Numerical Ability15
General Knowledge/ Awareness10
Part-BPhysics & Mathematics 10+ 2 level 60
Total120
How to Apply Online AAI Recruitment 2023

Step 1: आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम एयरपोर्ट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero को विजिट करें।

Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर Career ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Junior Executive Registration link पर क्लिक करें।

Step 3: AAI ATC Application Form पेज ओपन होगा वहां पर To Register लिंक पर क्लिक करें।

Step 4: रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक कर OTP वेरीफाई कर कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 5: ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।

Step 6: ₹1000 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड़ के जरिए आवेदक जमा करें।

Step 7: फाइनल ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर सबमिट कर प्रिंट-आउट से करें।

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Apply Link
Apply OnlineClick
SyllabusClick
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people