All India Free Job Alert Join Follow!

CBI Apprentice Recruitment 2024 सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2024

CBI Apprentice Recruitment 2024 सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपरेंटिस के 3000 पदों पर आवेदन के लिए सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी किया।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

CBI Apprentice Recruitment 2024

CBI Apprentice Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में अपरेंटिस (Apprentice) के 3000 पदों पर ग्रेजुएट पास कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए Central Bank of India की वेबसाइट पर 21 फरवरी 2024 को सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी Central Bank of India Notification 2024 के तहत Rural/Semi-Urban, Urban और Metro जैसे कई ब्रांचेस में अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां की जाएगी। अगर बात योग्यता की करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री का होना जरूरी है। इच्छुक कैंडिडेट Apprenticeship Portal की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर CBI Apprentice Online Form अप्लाई कर सकते हैं। 

CBI Apprentice Recruitment 2024 Highlights

Department Central Bank of India
Name of Post Apprentice
Total Posts 3000
Category Bank Job
Online Apply Date 21-02-2024
Last Date Apply 06-03-2024
Online Exam Date 10-03-2024
Mode of Apply Online
Per Month Salary Rs 15,000/-
Selection Process Online Written Test
Local Language Proof
CBI Official Website centralbankofindia.co.in

CBI Apprentice Recruitment 2024 Notification Out

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से हाल ही में 21 फरवरी 2024 को बैंक की CBI Official Website पर अपरेंटिस के 3000 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक द्वारा सीबीआई अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। इस वैकेंसी के लिए 3000 पदों पर चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और Local Language Proof के आधार पर कर जाएगा, बैंक द्वारा ऑनलाइन एग्जाम 10 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा भी महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है। 

सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 योग्यता

  • CBI Apprentice पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 

  • स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए और उनके पास उत्तीर्ण प्रमाणपत्र होना चाहिए।

  • प्रशिक्षुओं की नियुक्ति बैंक की आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित होने के अधीन होगी।

सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 आयु सीमा

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 के 3000 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयु की कट ऑफ डेट अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 

CBI Apprentice Salary

Branches Stipend
Rural/Semi-Urban Branches Rs 15,000/-
Urban Branches Rs 15,000/-
Metro Branches Rs 15,000/-


बैंक द्वारा Central Bank Apprentice के 3000 पदों पर सिलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज प्रूफ के आधार पर कर जाएगा ऑनलाइन लिखित परीक्षा 10 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। 

  • CBI Apprentice Syllabus
1. Quantitative, General English, & Reasoning Aptitude & Computer Knowledge 
2. Basic Retail Liability Products 
3. Basic Retail Asset Products 
4. Basic Investment Products 
5. Basic Insurance Products

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपरेंटिस भर्ती आवेदन शुल्क

इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बैंक द्वारा आपका ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा तब आपको आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और सभी श्रेणी महिला कैंडिडेट को ₹600 आवेदन शुल्क और एक्स्ट्रा 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा। PWBD कैंडिडेट को ₹400 आवेदन शुल्क और 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं पर अन्य सभी श्रेणी के कैंडिडेट को ₹800 आवेदन शुल्क और एक्स्ट्रा 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा। 

S.No Category Online Fees
1 PWBD Candidates Rs. 400/- + 18% GST
2 SC /ST /EWS Candidates Rs. 600/- + 18% GST
3 All Women Candidates Rs. 600/- + 18% GST
4 All Other Candidates Rs. 800/- + 18% GST

CBI Apprentice Recruitment 2024 Online Registration Process

  1. Aadhaar card
  2. Valid Personal Email ID
  3. Mobile number
  4. Passport size photograph
  5. Aadhaar-seeded/Mapped Bank account details
  6. Qualifying Degree / Provisional Certificate
  • Email ID, Mobile Number दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करें। 
  • मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद व्यक्तिगत विवरण और दस्तावेज अपलोड कर आवेदन फॉर्म सबमिट करें। 
Title of a News Article Bank Job - CBI Apprentice Vacancy 3000

About the Author

Hello friends, My Name Is AR, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.