Flexi Cap Mutual Fund 5 साल में पैसा डबल 2024 के 4 Best Mutual Funds to Invest

अगर आप भी 2024 में Flexi Cap Mutual Fund में Invest करने की सोच रहे हैं तो इन 4 Best Mutual Funds में इन्वेस्ट कर 5 साल में डबल पैसा पाये।
Riya

आज हम बात करेंगे ऐसे म्यूचुअल फंड्स के बारे में जिनमें SMALL CAP या LARGE CAP कंपनी के शेयर्स में उतार चढ़ाव का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कौन से हैं ये म्यूचुअल फंड्स चलिए जानते हैं। 

शुरू करने से पहले ही आपको बता दें कि यह कोई Promotional Content नहीं है हम किसी भी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करने (Invest) की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे हैं, म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से जरूर पढ़ ले। 

Flexi Mutual Funds

किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले यह थोड़ी रिसर्च जरूरी होती है, जैसे उस पर्टिकुलर म्यूचुअल फंड की Past Performance कैसी रही है ऑन एन एवरेज कितना रिटर्न (Return Rate) मिलता है आदि इन्हीं कुछ सवालों के जवाब लेकर हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Flexi Cap Mutual Funds के बारे में तो चलिए जानते हैं सबसे पहले कि ये फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स होते क्या हैं, ये फंड्स एज द नेम सजेस्ट काफी फ्लेक्सिबल होते हैं और यह स्मॉल मिड और लार्ज कैप फंड सभी में निवेश करते हैं। 

अगर हम November 2023 का रिकॉर्ड देखें तो ऑन एन एवरेज फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 58% Large Cap Funds में निवेश किया है Mid Cap Stocks में 18% और Small Cap Stocks में करीब 15% निवेश किया है अगर आप आप अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में डाइवर्सिटी चाहते हैं, तो आप Flexi Cap Mutual Funds में निवेश करने का सोच सकते हैं।

How to Invest in Flexi Cap Mutual Funds?

आप कैसे फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं आप इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं. आप म्यूचुअल फंड्स के करीबी ब्रांच या म्यूचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाके अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं इसी के साथ-साथ आपको अपना प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी प्रूफ ऑफ एड्रेस  कैंसिल चेक और जितना पैसा आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं वहां आपको सबमिट करना होगा और तो और आप ऑनलाइन तरीके से भी म्यूचुअल फंड्स में पैसा डालना शुरू कर सकते हैं 

या किसी भी Online Mutual Fund प्लेटफार्म से भी इसमें पैसा लगाना शुरू कर सकते हैं लगे हद आपको एक और जानकारी दे देते हैं कि अगर आप म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो डायरेक्ट प्लान में इन्वेस्ट करना ज्यादा बेहतर होता है एज कंपेयर टू रेगुलर प्लान ऐसा इसलिए क्योंकि डायरेक्ट प्लान में एक्सपेंस रेशो कम होता है। 

Documents Required for Investing in Flexi Cap Mutual Funds

  • Proof of Identity
  • Proof of Address 
  • Canceled Check

4 Best Mutual Funds to Invest of 2024

  1. Quant Flexi Cap Fund
  2. HDFC Bank Flexi Cap Fund
  3. Franklin India Flexi Cap Fund
  4. Parag Parikh Flexi Cap Fund
वर्ष 2024 का बेस्ट फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड है Quant Flexi Cap Fund इसको 2008 में लॉन्च किया गया था यह 2024 का टॉप परफॉर्मिंग कैटेगरी में काउंट किया जाने वाला फंड है इसका Expense Ratio है 1.99% इस फंड का नेट एसेट वैल्यू (NAV) है 81.13% पिछले 5 वर्षों में इसने हमें 27.3% का रिटर्न दिया है और Return Since Inception देखें तो वह 14.72% है। 

इस लिस्ट में दूसरा नाम है HDFC Bank Flexi Cap Fund यह लार्जेस्ट फंड माना गया है फ्लेक्सी कैप फंड की कैटेगरी में इसे जनवरी 1995 में लॉन्च किया गया था इस फंड का Expense Ratio है 1.57% पिछले पाच सालों में इस फंड ने हमें 19.7& रिटर्न दिए हैं और शुरुआत से अब तक इस फंड ने 18.85% का रिटर्न दिया है। 

हमारी इस लिस्ट में तीसरा फंड है Franklin India Flexi Cap Fund यह फंड शुरू किया गया था 1994 में इस फंड का Expense Ratio है 1.78% पिछले पाच सालों में इस फंड ने हमें 18.9% रिटर्न दिया है और अगर शुरुआत से अभी तक देखें तो इस फंड ने हमें 18.13% का रिटर्न दिया है। 

इस लिस्ट का चौथा और आखिरी फ्लेक्सी म्यूचुअल कैप फंड है Parag Parikh Flexi Cap Fund इसको 2013 में लॉन्च किया गया था इस फंड का Expense Ratio है 1.37% और पिछले 5 वर्षों में इस फंड ने 23.7% का रिटर्न दिया है Return Since Inception देखें यानी शुरुआत से अब तक इस फंड ने हमें लगभग 19.31% का रिटर्न दिया है। 
4 Best Mutual Funds to Invest
Credit: Groww
चलिए अब थोड़ा म्युचुअल फंड कैलकुलेशन (Mutual Funds Calculation) करके देख लेते हैं अब जैसे सभी फंड्स ऑन एन एवरेज 18% से 20% पर का रिटर्न देते हैं तो हम भी अपनी कैलकुलेशन में 18% पर इंटरेस्ट मान के चलते हैं टाइम पीरियड रखते हैं 5 साल तो हमारे 2 लाख 5 साल बाद लगभग 4 लाख हो जाएंगे यह थी हमारी तरफ से Flexi Cap Funds के बारे में थोड़ी सी जानकारी। 

हम आपको फिर से बता देते हैं कि हम किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे हैं क्योंकि Mutual Funds में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से जरूर पढ़ लें और एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें।

About the author

Riya
Riya arora is an education industry professional with 3 years of experience.