टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के कुछ दिनों बाद इंग्लिश क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली। दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। सैम बिलिंग्स ने टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 खत्म हो चुका है और कुछ दिनों बाद इंग्लिश क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा केंटली से सगाई कर ली। बिलिंग्स उस इंग्लिश टीम का हिस्सा थे जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला था।
< सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर फिर टूटा दुखों का पहाड़ चार रिश्तेदारों की रोड हादसे में मौत !
बिलिंग्स की मंगेतर सारा एक टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। वह मनोविज्ञान में स्नातक भी हैं। सैम बिलिंग्स और सारा केंटली ने समुद्र के रास्ते मालदीव में की सगाई बिलिंग्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सारा सगाई की अंगूठी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आने वाली मिसेज बी. दुनिया की सबसे भाग्यशाली शख्सियत हैं।