केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को 14 राज्यों में 83 लोगों के 76 स्थानों पर तलाशी शुरू की, जो कथित तौर पर इंटरनेट पर बाल यौन शोषण सामग्री (Children Sexual Abuse) के प्रसार में शामिल थे। सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक 14 नवंबर को सीबीआई ने 23 अलग-अलग मामलों में 23 एफआईआर दर्ज की, जिसके आधार पर करीब 83 आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन यौन शोषण के (Online Children sexual Abuse Exploitation) मामले दर्ज किए गए।
ये सभी मामले सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों, लड़कियों के फोटो/वीडियो को गलत तरीके से अपलोड करने यानि उन तस्वीरों/वीडियो के जरिए अश्लीलता, अवैध रंगदारी और डराने-धमकाने से जुड़े थे. इसके आधार पर सीबीआई 14 राज्यों के तहत 76 जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ें
- ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में मौत के मुंह से वापस आया शख्स
- चरखी दादरी में दर्दनाक हादसा 4 दोस्तों की कार पेड़ से जा टकराई 2 की मौत !
- सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर फिर टूटा दुखों का पहाड़ चार रिश्तेदारों की रोड हादसे में मौत !
सीबीआई की टीम (CBI Team) राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल और आंध्र प्रदेश में छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है।