पानीपत के गांव शाहपुर के पास गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। रोहतक से चंडीगढ़ जा रही सोनीपत डिपो की बस की कैंटर से टक्कर हो गई।
पानीपत में भीषण सड़क हादसा
ये भी पढ़ें
- दिल्ली में रिपब्लिक डे पर हैवानियत लड़की के साथ गैंगरेप !
- यूपी में 15 फरवरी तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे !
वही सभी घायलों को एनसी मेडिकल में भर्ती कराया गया यह बस सुबह रोहतक से गोहाना होती हुई चंडीगढ़ जा रही थी शाहपुरा के पास ट्रोले में पीछे से टकरा गई ज्यादा कोहरा होने की से यह हादसा हुआ बताया जा रहा है कि टोला चालक अपने ट्रोले को होटल की तरफ मोड़ रहा था कि पीछे से आ रही बस चालक को टोला दिखाई नहीं देने के कारण बस पीछे से टकरा कई बस चालक व कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।