पटवारी भर्ती परीक्षा: पटवारी अभ्यर्थियों के मुश्किल हालात, पेपर आउट के डर से टूट रहा मनोबल !
राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राज्य में कुल 5 हजार 378 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे. इस दौरान उम्मीदवार को 3 घंटे में 150 प्रश्न हल करने होंगे। जयपुर में एक कोचिंग क्लास में पहुंची भास्कर की टीम. वहां तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने भास्कर से अपनी परेशानी साझा की. उन्होंने बताया कि वह पटवारी परीक्षा की तैयारी किस मुश्किल हालात में कर रहे हैं।
< UP Free Laptop Yojana 2021: ऐसा करें ऑनलाइन आवेदन !
< मूर्ति विसर्जन के दौरान छत्तीसगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा
बीकानेर से आने वाले कुछ यहां तैयारी में जुटे हैं तो कुछ झुंझुनू व अलवर से आने वाले परीक्षा की तैयारी में दिन-रात लगे हैं. पूर्व में हुई दो बड़ी परीक्षाओं सब इंस्पेक्टर और REET-2021 में पेपर लीक के मामलों के बाद छात्रों में काफी भय है. छात्रों का डर है कि अगर दोबारा पेपर लीक हुआ तो भर्ती कोर्ट में अटक जाएगी। तब आपको नौकरी पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।