छत्तीसगढ़ दर्दनाक हादसा, हादसे में 1 की मौत और 12 लोग घायल !
छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है, इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 12 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की आशंकाएं जताई जा रही है. बता दें की यह हादसा दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ है. दुर्घटना पत्थल गाँव के बाजार पारा में घटित हुई है. दुर्घटना के बाद पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल है।
Jashpur incident in Chhattisgarh.
A car driver crushed several in a religious rally on the road and left.
One has died while more than 10 are injured. #chattisgarh @TajinderBagga @KapilMishra_IND pic.twitter.com/dKVPeTaJ6o— Chandan Thakur (@digitalthakur1) October 15, 2021
घायलों को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने कार में गांजा होने का आरोप लगाया है. गुस्साए लोगों ने कार में आग लगा दी है।
< UP Free Laptop Yojana 2021: ऐसा करें ऑनलाइन आवेदन !