जिस घड़ी का इंतजार सलमान खान महीनों से कर रहे थे वह घड़ी आज आ चुकी है फाइनली सलमान खान और कैटरीना कैफ का मिलन हो गया है यह तस्वीरें मुंबई की एयरपोर्ट से आई है शादी के बाद पहली बार सलमान और कैटरीना मुलाकात हुई है इससे पहले सलमान खान और कैटरीना नवंबर के महीने में एक साथ टाइगर 3 की शूटिंग करके रसिया से मुंबई लौटे थे।
कैटरीना कैफ को देख कैसे खुश हो गए सलमान
कैटरीना की शादी में सलमान खान नहीं पहुंचे थे शादी के बाद ऐसा कोई मौका नहीं आया दोनों की मुलाकात हो सके अब पूरे 3 महीने बाद सलमान और कैटरीना की मुलाकात हुई है दोनों को कुछ देर पहले ही टाइगर 3 की शूटिंग पूरी करने के लिए रवाना हो गए।
यह पहला मौका है जब सलमान और कैटरीना इतने लंबे समय के बाद व्यस्त हो गए उनकी मुलाकात 3 महीने तक नहीं हो पाई हालांकि सलमान और कैटरीना की दोस्ती को सब जानते हैं एक वह भी दूर था जब सलमान कैटरीना अफेयर था तब रणवीर कपूर की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया।
- RBI Assistant Recruitment 2022 for 950 Posts
- पाकिस्तानी रंगबाज सांसद ने टिकटॉक गर्ल्स से की तीसरी शादी।
रणवीर आंधी की तरह कैटरीना की जिंदगी में हाय और तूफान की तरह वापस भी लौट गए कैटरीना ने जब रणवीर को से ब्रेकअप किया सलमान फिर से सहारा बने सलमान और कैटरीना के बीच अक्सर सर लोगों को प्यार नजर आया कभी सलमान कैटरीना को हग करते हुए दिखे तो कभी उनका गाल पकड़ते हुए दिखे तो कभी उनकी झूठी कॉफी पीते नजर आए।
तब देख कर लगा कैटरीना के लिए सलमान के दिल में आज भी प्यार है लेकिन अब कैटरीना पूरी तरह से विकी कौशल की और चुकी है अब देखना होगा क्या सलमान का वही प्यार आज भी कैटरीना के लिए है या फिर हालात बदल चुके हैं।