केरल की हैरान करने वाली घटना: 17 साल की लड़की ने YouTube देखकर दिया बच्चे को जन्म !
मामला केरल के मल्लापुरम जिले का है जहां लड़की ने 20 अक्टूबर को बच्चे को जन्म दिया. बच्ची की अंधी मां को बच्चे के बारे में प्रसव के तीन दिन बाद पता चला. प्रसव के बाद तीन दिन तक बच्ची अपने कमरे में बंद रही। प्रसव के बाद संक्रमण के चलते उन्हें बच्चे को लेकर कमरे से बाहर आना पड़ा, जहां से मां और बच्चे दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
< जम्मू-कश्मीर : खाई में गिरी बस 8 लोगों की मौत !
21 वर्षीय पड़ोसी लड़का है बच्चे का पिता, बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने पुलिस को इस गर्भावस्था के बारे में बताया। पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की के पड़ोस में रहने वाले 21 वर्षीय लड़के ने उसे गर्भवती बना दिया था और प्रसव के समय यूट्यूब देखकर गर्भनाल काटने की सलाह दी थी.
< Current Affairs Today In Hindi 29 October 2021
माता-पिता को गर्भावस्था के बारे में पता नहीं था। सीडब्ल्यूसी ने आश्चर्य जताया है कि एक ही घर में रहते हुए मां को बेटी के गर्भ के बारे में कैसे पता नहीं चला। पुलिस ने कहा कि मां नहीं देख सकती और पिता सुरक्षा गार्ड हैं, इसलिए वे रात में घर से बाहर रहते हैं। मां सोचती रही कि बेटी ऑनलाइन क्लास में पढ़ने के लिए कमरे का दरवाजा बंद रखती है। पुलिस ने बताया कि पड़ोस के आरोपी लड़के ने लड़की के घर के हालात का फायदा उठाया.