रातो रात किस्मत कैसे बदलती है भुबन बड्याकरी (Bhuban Badyakar) से जाकर पूछो काले रंग के सूट बूट में बड़े-बड़े एक्टर्स के बीच भुबन कैसे ठुमक ठुमक कर के नाच रहे हैं यह सभी लोग बेंगोली सिनेमा के फेमस सेलिब्रिटीज है।
भुबन ने कभी नहीं सोचा होगा कि गली-गली मूंगफली भेजते भेजते उनकी किस्मत एक दिन ऐसा बदलेगी कि वह अपने गाने कच्चे बदाम पर बड़े-बड़े स्टार्स होना चाहिए 3 दिन पहले भवन को अपने गाने के लिए ₹300000 का चेक मिला था और कल कोलकाता में एक बहुत बड़ा ही बैठा था जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे थे इस इवेंट में बुलाया था।
लोगों ने भुबन को पुराने कपड़ों में ही देखा था लेकिन अब भुबन का मेकओवर कर दिया गया आप देख सकते हैं भुबन ब्लैक कलर के कोर्ट में नजर आ रहे हैं यह ऐसा वैसा कोर्ट नहीं है बल्कि इसे बहुत बड़े डिजाइनर ने भुबन के लिए तैयार किया है।
बंगाली सिनेमा के बड़े बड़े सितारे पहुंचे थे लेकिन लोगों की नजरें सिर्फ और सिर्फ भुबन पर ही टिकी थी वह अपनी मासूमियत से लोगों का दिलजीत रहे थे भुबन ने अपनी पूरी जिंदगी में गरीबी में बिता दी ना उनके पास कोई घर है ना उनके पास दो वक्त की रोटी के पैसे लेकिन धीरे-धीरे उन्हें लोगों का प्यार मिला है उसकी ताकत ने उन्हें स्टार बना दिया है।
- कैटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर देखकर खुश हो गए सलमान खान।
- MP Police Constable Answer Key 2022 Released
भुबन बड्याकरी इसलिए सबका शुक्रिया अदा करते नहीं थकते वह साप बोलते हैं मुझे लोगों ने बनाया है वरना एक मूंगफली की क्या औकात हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि वुमन तरक्की की ओर सीढ़ियां चढ़े।